SBI के कस्टमर हैं तो पढ़िए, डेबिट कार्ड के बिना भी ATM से कैश निकालने का ये है आसान तरीका

ATM Cash withdrawal without Debit Card : अगर आप का SBI में अकाउंट है तो आप डेबिट कार्ड के बिना भी अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए बैंक आपको Yono Cash की सुविधा देता है. जानिए कैसे बिना एटीएम कार्ड के बिना भी आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SBI YONO कैश सर्विस से आप बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.
नई दिल्ली:

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी समय निकाल पाना बहुत मुश्किल है. ऐसे में अगर कभी ATM तक पहुंच जाते हैं और वहां आपको याद आता है कि आप डेबिट कार्ड लाना भूल गए हैं तो ऐसी स्थिति आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. लेकिन अगर आप का प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है तो आप इस परेशानी से बच सकते हैं. आप डेबिट कार्ड के बिना भी अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए बैंक आपको YONO Cash की सुविधा देता है. वैसे तो बहुत से बैंक यह सुविधा देते हैं, लेकिन हम यहां YONO कैश सर्विस की जानकारी दे रहे हैं.

बिना डेबिट कार्ड के निकाले कैश

इसके लिए सबसे पहले तो SBI कस्टमर को YONO ऐप या पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. इसके बाद आप रेफरेंस नंबर और डायनैमिक पिन जनरेट कर सकेंगे. जिसकी मदद से आप कैश निकाल सकते हैं. इसकी मदद से आप ATM के साथ-साथ POS टर्मिनल और कस्टमर सर्विस पॉइंट (CSP) से भी कैश निकाल सकेंगे.

SBI Kavach Loan : कोविड के इलाज के लिए लोन दे रहा बैंक, ऐसे ग्राहक उठा सकते हैं फायदा

ऐसे इस्तेमाल करें YONO Cash सर्विस

1. कस्टमर को 6 डिजिट पिन इस्तेमाल करके योनो ऐप लॉगिन करना होगा.

2. इसके बाद होम पेज पर योनो पे बटन पर क्लिक करके योनो कैश सिलेक्ट करें.

3. इसके बाद योनो कैश में आपको योनो पे बटन का ऑप्शन मिलेगा, इस पर ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. इसके बाद डेबिट अकाउंट सेलेक्ट करके अमाउंट एंटर करें.

5. इसके बाद योनो कैश पिन एंटर करें और 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें.

6. इसके बाद टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करके 'कन्फर्म' पर क्लिक करें.

7. योनो कैश रेफरेंस नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर पहुंच जाएगा.

8. ATM पर योनो कैश ऑप्शन पर टैप करें.

9. अब मोबाइल पर रिसीव किया गया रेफरेंस नंबर एंटर करें.

10. इसके बाद योनो कैश पिन एंटर करके आप ATM से कैश निकाल सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी
Topics mentioned in this article