Jio ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान, रिचार्ज कराते ही मिलेगा Disney+ Hotstar का Premium Subscription

Jio New Prepaid Recharge Plans: रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Jio New Prepaid Recharge Plans) शुरू किया गया है. जिसमें कई तरह के ऑफर उपभोक्ता को दिए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Jio Prepaid Recharge Plan: 4,199 रुपये वाले प्लान में कुल 3GB हाई-स्पीड डेली डेटा मिलता है.
नई दिल्ली:

रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Jio New Prepaid Recharge Plans) शुरू किया गया है. जिसमें कई तरह के ऑफर उपभोक्ता को दिए गए हैं. रिलायंस जियो के 1,499 रुपये और 4,199 रुपये वाले इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान को लेने से आप फायदे में ही रहेंगे. क्योंकि इस प्लान में डिज़नी + हॉटस्टार प्रीमियम सदस्यता जैसे ऑफर शामिल हैं. इसके अलावा इस प्लान में हाई-स्पीड डेटा एक्सेस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और दैनिक एसएमएस लाभ भी शामिल हैं. आइए विस्तार में जानते हैं जियो के इस प्लान के बारे में-

1,499 रुपये के प्लान में मिलती हैं ये चीजें (Reliance Jio 1,499 Prepaid Recharge Plans)

इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 2GB हाई-स्पीड दैनिक डेटा मिलता है. जो कि 84 दिनों की वैधता के साथ आता है.

असीमित वॉयस कॉल.

प्रतिदिन 100 एसएमएस संदेश भेज सकते हैं.

Jio ऐप्स की सदस्यता भी मिलती है.

ये भी पढ़ें- Reliance Jio के 200 रुपये से कम के ये प्लान देते हैं अनलिमिटिड कॉल, डेटा और कई बेनिफिट्स!

Disney+ Hotstar Premium subscription के जरिए लाइव स्पोर्ट्स, हॉटस्टार स्पेशल, टीवी धारावाहिक, फिल्में, डिज्नी+ फिल्में देख सकते हैं. ये सब आप 4K गुणवत्ता में देख सकते हैं. Disney+ Hotstar को कुल चार उपकरणों में देखा जा सकता है.

4,199 रुपये के प्लान में मिलती हैं ये चीजें  (Reliance Jio 4,199 Prepaid Recharge Plans)

4,199 रुपये वाले Jio प्लान में कुल 3GB हाई-स्पीड डेली डेटा मिलता है. 

इस की वैधता कुल 365 दिनों की है.

प्रतिदिन 100 एसएमएस संदेश भेज सकते हैं और असीमित वॉयस कॉल कर सकते हैं.

Disney+ Hotstar Premium subscription जो कि 1499 रुपये का है वो भी मिलता है. Jio उपयोगकर्ता एक साथ चार समवर्ती उपकरणों जैसे मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या टीवी में Disney+ Hotstar आसानी से देख सकते हैं. इसके अलावा Jio ऐप्स की सदस्यता भी दी जाती है.

ऐसे करें रिजार्ज

इन दोनों प्लान को आप अपने Jio नंबर पर सीधे MyJio ऐप या Jio साइट के माध्यम से ले सकते हैं. इसले अलावा अन्य साइटों के माध्यम से भी ये प्लान लिए जा सकते हैं. वहीं ये प्लान लेने के बाद आपको MyJio ऐप में Disney+ Hotstar प्रीमियम कूपन कोड दिया जाएगा. जिसकी मदद से आप एक साल के लिए Disney+ Hotstar प्रीमियम सदस्यता प्राप्त कर सकेंगे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा