PM Vidyalakshmi Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया बड़ा ऐलान, बिना गारंटी के मिलेगा एजुकेशन लोन! जानें पूरी जानकारी

PM Vidya Lakshmi Yojana 2025: अगर आप या आपका कोई जानने वाला उच्च शिक्षा के लिए लोन लेना चाहता है, तो प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा के जरिए अब यह और आसान हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM Vidyalaxmi Scheme: अब देशभर में बैंक ऑफ बड़ौदा की 8,300 से ज्यादा शाखाओं से इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है.
नई दिल्ली:

अगर आप या आपके घर में कोई भी स्टूडेंट है जो पढ़ाई के लिए लोन (Education Loan) लेना चाहता है, तो यह खबर आपके लिए है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidyalakshmi Scheme) के तहत एजुकेशन लोन (Education Loan) देने की घोषणा की है. खास बात यह है कि इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह की जमानत (Collateral) या गारंटर (Guarantor) की जरूरत नहीं होगी.

क्या है प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना?

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना केंद्र सरकार की एक खास पहल है, जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी स्टूडेंट पैसे की कमी के कारण अच्छी पढ़ाई से वंचित न रह जाए. इस योजना के तहत छात्रों को आसान शर्तों पर एजुकेशन लोन दिया जाता है, जिससे वे अपनी उच्च शिक्षा (Higher Education) के सपने पूरे कर सकें.

बैंक ऑफ बड़ौदा देगा इस योजना का लाभ

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस योजना को अपने बैंक नेटवर्क के जरिए लागू करने का फैसला किया है. यानी अब देशभर में बैंक ऑफ बड़ौदा की 8,300 से ज्यादा शाखाओं से इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा बैंक ने 12 एजुकेशन लोन सैंक्शनिंग सेल(Education Loan Sanctioning Cell - ELSC) और 119 रिटेल एसेट्स प्रोसेसिंग सेल (Retail Assets Processing Cell - RAPC) भी बनाए हैं, जो इस योजना के तहत लोन प्रोसेसिंग को तेज और आसान बनाएंगे.

Advertisement

किन छात्रों को मिलेगा लोन?

इस योजना का फायदा उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो देश के 860 टॉप हायर क्वालिटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स (QHEIs) में एडमिशन ले चुके हैं. इस योजना में छात्रों को 7.5 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर 75% क्रेडिट गारंटी दी जाएगी. इससे बैंकों को भी लोन देने में सहूलियत होगी, और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

Advertisement

जान लें लोन की राशि और शर्तें

  • 7.5 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी जमानत और गारंटर के मिलेगा.
  • अगर छात्र 384 प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे हैं, तो उन्हें 40 लाख रुपये तक का गारंटी-फ्री लोन मिल सकता है.
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर के टॉप इंस्टीट्यूट्स में पढ़ने वाले छात्रों को 50 लाख रुपये तक का लोन बिना जमानत दिया जा सकता है.
  • कमजोर आय वर्ग (Low Income Group) के छात्रों को पार्शियल या फुल इंटरेस्ट सब्सिडी (Interest Subsidy) भी मिलेगी.

डिजिटल प्रोसेस से लोन लेना होगा आसान

बैंक ऑफ बड़ौदा इस योजना को पूरी तरह डिजिटल (Digital) तरीके से लागू कर रहा है. इसका मतलब यह है कि स्टूडेंट्स को लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. वे पीएम विद्यालक्ष्मी पोर्टल (PM Vidyalakshmi Portal) के जरिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं और घर बैठे अपने लोन की स्थिति (Loan Status) भी देख सकते हैं.

Advertisement
बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर संजय मुदलियार का कहना है कि प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना से देश के होनहार छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलेगी. बैंक को गर्व है कि वह इस योजना को लागू करने वाले पहले बैंकों में से एक है.

कैसे करें आवेदन?

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. पीएम विद्यालक्ष्मी पोर्टल (https://www.vidyalakshmi.co.in/) पर जाएं.
  2. अपने नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन (Registration) करें.
  3. ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  4. आवेदन सबमिट करने के बाद बैंक आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करेगा.
  5. लोन अप्रूव होने के बाद, राशि सीधे आपके संस्थान (College/University) के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

इस योजना की क्या है खासियत

आपको बता दें कि यह योजना कई मायनों में खास है. इसमें बिना जमानत और गारंटर के लोन का फायदा मिलेगा.यहपूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिससे आवेदन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसमें कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन मिलेगा. इतनी ही नहीं कमजोर आर्थिक स्थिति वाले छात्रों को इंटरेस्ट सब्सिडी का लाभ भी दिया जाएगा

Advertisement

अगर आप या आपका कोई जानने वाला उच्च शिक्षा के लिए लोन लेना चाहता है, तो प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा के जरिए अब यह और आसान हो गया है. बिना किसी बैंक जाने की झंझट के, सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करें और पढ़ाई के अपने सपने को पूरा करें.

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad On Waqf Bill: वक्फ बिल पर नगीना सांसद चंद्रशेखर | Waqf Amendment Bill