PM Kisan 19th Installment: पीएम मोदी इस दिन किसानों के खाते में भेजेंगे 2000 रुपये, क्या आपको मिलेगा फायदा?

Pm kisan yojana 19th installment: PM Kisan Yojana के तहत मिलने वाली 19वीं किस्त को लेकर किसानों में खासा उत्साह है. सरकार जल्द ही यह किस्त जारी करने वाली है. इस स्कीम से जुड़ी जरूरी डिटेल्स, पात्रता, स्टेटस चेक करने के तरीके और e-KYC अपडेट करने की पूरी जानकारी…

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM Kisan Samman Nidhi 19 Instalment Date 2025:
नई दिल्ली:

Pm kisan 19th installment: मोदी सरकार किसानों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. इस महीने के आखिरी हफ्ते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 19वीं किस्त आने वाली है. सरकार जल्द ही यह किस्त जारी करने वाली है जिससे लाखों किसानों के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. यह योजना किसानों को आर्थिक मदद देने और उनकी खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई थी. अब तक किसान योजना की 18 किस्त का लाभ किसानों को मिल चुका है. अब PM Kisan Yojana के तहत मिलने वाली 19वीं किस्त को लेकर किसानों में खासा उत्साह है. 

लेकिन सवाल यह है कि क्या आपका नाम लिस्ट में है? क्या आपको ये किस्त मिलेगी? क्या इस बार आपके खाते में भी पैसा आएगा? अगर हां, तो कितनी राशि मिलेगी और कब? अगर आपको अभी तक कोई किस्त नहीं मिली है, तो इसकी क्या वजह हो सकती है? और सबसे जरूरी  e-KYC पूरा किए बिना क्या आपकी किस्त अटक सकती है? इन सभी सवालों के जवाब और इस योजना से जुड़ी हर जरूरी जानकारी यहां हम आपको देने जा रहे हैं. जानें इस स्कीम से जुड़ी हर जरूरी डिटेल…

PM Kisan योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक आर्थिक सहायता योजना है. PM Kisan योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है, जिसमें हर चार महीने में 2,000 रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर किए जाते हैं.

Advertisement

PM Kisan की 19वीं किस्त कब आएगी?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Installment) 24 फरवरी को जारी होगी. इससे किसानों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी, जो उनकी खेती-बाड़ी में काफी सहायक साबित होगी. इस खबर से किसानों में खुशी का माहौल है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में इस योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, इस महीने के अंत तक पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Advertisement

PM Kisan 19वीं किस्त के लिए पात्रता (Eligibility)

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इन शर्तों को पूरा करना होगा:  

  • भारतीय नागरिक (Citizen of India) होना जरूरी है.  
  • छोटे या सीमांत किसान (Small & Marginal Farmers) होने चाहिए.  
  • खेती करने के लिए खुद की जमीन होनी चाहिए.  
  • जिन किसानों को 10,000 रुपये से ज्यादा की पेंशन मिल रही है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं.  
  • इनकम टैक्स भरने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.  
  • संस्थागत किसान (Institutional Farmers) इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं.  

PM Kisan किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें? 

इस योजना के तहत आपने रजिस्ट्रेशन कराया है, तो आप अपनी किस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी 19वीं किस्त आपके खाते में आई है या नहीं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Advertisement
  • PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर  दिख रहे ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आधार नंबर (Aadhaar Number), बैंक खाता नंबर (Bank Account Number) या मोबाइल नंबर (Mobile Number) जैसी अपनी पूरी जानकारी भरें.
  • सबमिट करने के बाद आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा. 

PM Kisan e-KYC अपडेट करना क्यों जरूरी है?

PM Kisan योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC कराना अनिवार्य (Mandatory e-KYC) है. यह सुनिश्चित करता है कि योजना का लाभ सही किसानों को मिले. e-KYC अपडेट करने के तीन तरीके हैं:

Advertisement
  1. OTP आधारित e-KYC (OTP Based e-KYC) – इसे PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ऑनलाइन किया जा सकता है.  
  2. बायोमेट्रिक e-KYC (Biometric e-KYC) – इसके लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाएं.
  3. फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC (Face Authentication e-KYC) - यह मोबाइल ऐप के जरिए किया जा सकता है.


PM Kisan योजना के लिए नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप नए किसान हैं और इस योजना का लाभ पहली बार लेना चाहते हैं, तो आप इस तरह से आवेदन कर सकते हैं. आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • ‘New Farmer Registration' पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर, राज्य, जिला, और अन्य जरूरी व्यक्तिगत जानकारी,अपना बैंक डिटेल्स भरें
  • फॉर्म सबमिट करें और इसकी कॉपी सेव कर लें.
  • स्थानीय अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन का वेरिफिकेशन के बाद आपका आवेदन अप्रूव हो जाएगा.

PM Kisan 19वीं किस्त का बैलेंस कैसे चेक करें?

जब आपकी किस्त जारी हो जाएगी तो आप इस तरीके से बैलेंस चेक कर सकते हैं:  

  • PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in वेबसाइट पर खोलें.
  • ‘Status Check' लिंक पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन ID दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरें और ‘Get Data' पर क्लिक करें.  
  • आपकी किस्त से जुड़ी सभी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी
     
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कैसे गंगा जल बिल्कुल स्वच्छ और आचमन के लायक है?