PM Awas Yojana: घर बनाने का सपना होगा पूरा, मोदी सरकार करेगी आपकी मदद, जानें कैसे उठाएं लाभ

Pradhan Mantri Awas Yojana: पीएम आवास (PMAY) योजना के तहत पिछले 10 सालों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM Awas Yojana के तहत बैंकों को कम ब्याज दर पर होम लोन देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
नई दिल्ली:

Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online 2024: केंद्र सरकार की कोशिश है कि देश के हर नागरिक के पास अपना एक मकान हो. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) शुरू की गई, जिसका मकसद देश के सभी लोगों को किफायती आवास प्रदान करना है. इस योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मध्यम आय वर्ग (MIG) के परिवारों को घर बनाने या खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है.

इस स्कीम के तहत सरकार उन लोगों को जिनके पक्के मकान नहीं हैं उन्हें मकान देती है या फिर मकान बनाने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करती है. पीएम आवास (PMAY) योजना के तहत पिछले 10 सालों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं. अगर अभी तक आपके पास भी पक्का मकान नहीं है तो आप PMAY योजना का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस योजना के लिए पात्रता की शर्तें क्या हैं और इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना दो तरह की होती है:

1. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G)
2. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U)

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता की शर्तें

1. इस योजना के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी अनिवार्य है.
2. आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए.
3. प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा 18 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले परिवार उठा सकते हैं.
4. इस योजना के लिए एलिजिबल यानी पात्र होने के लिए आवेदनकर्ता के पास भारत के किसी भी हिस्से में कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
5. अगर परिवार में किसी की सरकारी नौकरी है तो उसे भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा.
6. EWS कैटेगरी में आने वालों की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.

Advertisement

पीएम आवास योजना (PMAY) के फायदे

कच्चे या अस्थायी मकान में रहने वाले लोगों को PMAY स्कीम पक्के मकान दिलाने में मदद करती है. अगर किसी व्यक्ति के पास जमीन है तो वह पक्का मकान बनाने के लिए इस योजना के जरिए वित्तीय मदद भी ले सकता है. इस योजना के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी देती है. सब्सिडी की रकम घर के साइज और इनकम पर निर्भर करती है. इस योजना के तहत बैंकों को कम ब्याज दर (Low Interest Rates) पर होम लोन देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
इस योजना के तहत होम लोन के लिए अधिकतम रीपेमेंट पीरियड 20 साल का है.

Advertisement

PMAY स्कीम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

पहचान पत्र (Identity Card)
पता प्रमाण (Address Proof)
आय प्रमाण (Income Proof)
संपत्ति दस्तावेज (Property Documents)

PMAY के लिए कैसे करें आवेदन?

PMAY स्कीम के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से आवेदन कर सकते जा सकते है. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाना होगा. वहीं, ऑनलाइन तरीके से आवेदन  करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑफिशियल पोर्टल (http://pmayg.nic.in/) पर जाना होगा.

PMAY के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें....

स्टेप 1: सबसे पहले पीएमएवाई (PMAY) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं.

स्टेप 2: मेन पेज पर ‘नागरिक आकलन' (Citizen Assessment) ऑप्शन पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘ऑनलाइन आवेदन' (Apply Online) सेलेक्ट करें. यहां आपको चार विकल्प नजर आएंगे. अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक विकल्प का चुनाव करें.

Advertisement

स्टेप 3: इसके बाद आपसे आधार नंबर और नाम पूछा जाएगा. सभी जरूरी डिटेल भरने के बाद अपनी आधार डिटेल को वेरीफाई करने के लिए ‘Check' पर क्लिक करें.

Advertisement

स्टेप 4: फिर एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सभी डिटेल्स भरनी होगी. इस फॉर्म के सभी कॉलम को ध्यान से भरें. इसमें आपको राज्य, एड्रेस जैसी तमाम तरह की जानकारी भरनी होगी.

स्टेप 5: PMAY 2024 के लिए सभी डिटेल भरने के बाद कैप्चा डालें और फिर अंत में ‘सबमिट' बटन पर क्लिक करें. इसके साथ ही आपका पीएमएवाई (PMAY) 2024 ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा.
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?