Fact Check: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र नहीं बढ़ाई, PIB ने दावे को बताया फर्जी

भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने 19 नवंबर 2024 को अपने ऑफिशियल फैक्ट-चेक X (ट्विटर) हैंडल पर स्पष्ट किया कि यह खबर गलत है और सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु (Retirement age of central government employees) बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) ने भी केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) की रिटायरमेंट एज 62 साल करने की कोई सिफारिश नहीं की थी.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) की रिटायरमेंट की उम्र (retirement age ) 62 साल कर दी है. हालांकि, यह दावा पूरी तरह से गलत है.भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने स्पष्ट किया है कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया है.

अगस्त 2023 में, सरकार ने लोकसभा में पुष्टि की थी कि केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बदलने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

हमें भी ऐसा कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिला जिससे पता चले कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु बढ़ाने का फैसला किया है. यदि ऐसा होता, तो निश्चित रूप से मीडिया में इसकी खबर आती. इसके अलावा, हमें प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की प्रेस रिलीज में केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु बढ़ाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

कुछ केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 60 साल से अधिक

सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) ने भी केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज 62 साल करने की कोई सिफारिश नहीं की थी. हालांकि, कुछ केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 60 साल से अधिक है. पांचवें केंद्रीय वेतन आयोग (5th Pay Commission) ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 58 से बढ़ाकर 60 करने की सिफारिश की थी.

सितंबर 2017 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा (CHS) के डॉक्टरों को छोड़कर विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और स्वायत्त संगठनों के डॉक्टरों की रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करने की मंजूरी दी थी.

जब सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हुए जिनमें दावा किया गया कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 62 साल कर दी है, तो भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने 19 नवंबर 2024 को अपने  ऑफिशियल फैक्ट-चेक X (ट्विटर) हैंडल पर स्पष्ट किया कि यह खबर गलत है और सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.

Advertisement

इससे यह साफ होता है कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज 62 साल नहीं की है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: जामा मस्जिद इलाके में किसका 'हल्ला'? | Baba Ka Dhaba | NDTV India