ATM से पैसे निकालने से पहले 'Cancel' बटन दो बार दबाने से PIN चोरी से बच सकते हैं? जानिए ये ट्रिक सच है या झूठ

ATM Card Safety Tips : ATM इस्तेमाल करते वक्त सावधानी जरूर बरतें जैसे कि PIN डालते वक्त कीपैड को हाथ से कवर करना, ऐसे ATM का इस्तेमाल करना जो अच्छी रोशनी और सुरक्षित जगह पर हो, और मशीन को इस्तेमाल से पहले एक बार ध्यान से देखकर यह सुनिश्चित करना कि उसमें कोई डिवाइस या छेड़छाड़ तो नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Debit card pin safety Rules: PIB ने ATM यूजर्स को सलाह दी है कि किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें.
नई दिल्ली:

ATM PIN Safety Tips: आजकल जब लोग ट्रेन, बस या मेट्रो में सफर करते हैं, तो मोबाइल पर स्क्रॉल करते हुए अक्सर कुछ न कुछ नया और चौंकाने वाला पढ़ने को मिल जाता है. ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि ATM से पैसे निकालते वक्त अगर आप ‘Cancel' बटन को दो बार दबा दें, तो आपके डेबिट कार्ड का PIN सिक्योर रहेगा और कोई फ्रॉड नहीं हो पाएगा. इस मैसेज में यह भी कहा गया कि अगर किसी ने ATM मशीन के कीपैड से छेड़छाड़ की है, तो यह ट्रिक उस सेटअप को फेल कर देगी.

RBI के नाम पर वायरल हो रहा है फर्जी मैसेज

इस वायरल मैसेज में लोगों से अपील की गई है कि पैसे निकालने से पहले ‘Cancel' बटन को दो बार दबाने की आदत बना लें और इस ट्रिक को अपने जानने वालों के साथ भी शेयर करें. यही नहीं, मैसेज में यह दावा भी किया गया कि यह सलाह भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने दी है. लेकिन असलियत कुछ और ही है.

PIB ने बताया - यह पूरी तरह फेक 

सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. PIB ने साफ कहा कि यह दावा पूरी तरह से गलत है और इसका RBI से कोई लेना-देना नहीं है. PIB Fact Check ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि यह मैसेज फर्जी है और लोगों को इस पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब ऐसा कोई मैसेज वायरल हुआ हो. इससे पहले भी 2022 और 2023 में यही दावा किया गया था, जिसे PIB ने तब भी फर्जी बताया था. यानी बार-बार यही गलत जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है.

Advertisement

ATM इस्तेमाल करते वक्त जरूर बरतें ये सावधानियां

अगर आप भी ऐसे किसी मैसेज को सच मान चुके हैं, तो अब सतर्क हो जाइए. PIB ने ATM यूजर्स को सलाह दी है कि किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें. ATM इस्तेमाल करते वक्त सावधानी जरूर बरतें जैसे कि PIN डालते वक्त कीपैड को हाथ से कवर करना, ऐसे ATM का इस्तेमाल करना जो अच्छी रोशनी और सुरक्षित जगह पर हो, और मशीन को इस्तेमाल से पहले एक बार ध्यान से देखकर यह सुनिश्चित करना कि उसमें कोई डिवाइस या छेड़छाड़ तो नहीं है.

Advertisement

फर्जी मैसेज की पहचान कैसे करें?

अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आए जो खुद को RBI से जुड़ा बता रहा हो, तो उसकी सच्चाई का पता लगाना बहुत जरूरी है. आप व्हाट्सएप पर +91-8799711259 नंबर पर मैसेज भेजकर या pibfactcheck@gmail.com पर ईमेल कर के जानकारी की पुष्टि कर सकते हैं. PIB की वेबसाइट pib.gov.in पर भी फैक्ट चेक से जुड़े अपडेट मिलते रहते हैं. इससे आप खुद को गलत जानकारी से बचा सकते हैं.

ATM PIN चोरी से बचने के असली तरीके

ATM से जुड़ी सुरक्षा को लेकर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आपको हमेशा प्रैक्टिकल सावधानियां बरतनी चाहिए. जैसे PIN डालते वक्त कीपैड को ढक लें, हर ट्रांजैक्शन का SMS अलर्ट एक्टिव रखें और समय-समय पर बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहें. अगर किसी भी तरह की अनजान ट्रांजैक्शन दिखे, तो तुरंत बैंक से संपर्क करें.

Featured Video Of The Day
News Reel: Shehbaz Sharif ने फिर लगाई शांति वार्ता की गुहार | Ind Pak Conflict | Rajnath Singh