पेट्रोल के दामों में कटौती! इस राज्य में 3 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया तेल

शुक्रवार को तमिलनाडु की सरकार ने अपना बजट पेश किया है. वित्त मंत्री पलानीवेल थियागाराजन बजट पेश करते हुए कटौती की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रति लीटर पर पेट्रोल के दामों में 3 रुपये की कटौती की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Petrol Price Cut : देश में पेट्रोल-डीजल अपने रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं.
नई दिल्ली:

देश में जहां एक ओर पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) अपने सार्वकालिक ऊंचे स्तर पर चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कटौती के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. यह दूसरी बात है कि देश में पिछले 27 दिनों से ईंधन तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन ऐसे में जनता को राहत दिलाने के लिए तमिलनाडु सरकार ने राज्य में पेट्रोल के दामों में कटौती (Tamilnadu cuts petrol price) करने का फैसला किया है. शुक्रवार को तमिलनाडु की सरकार ने अपना बजट पेश किया है. वित्त मंत्री पलानीवेल थियागाराजन बजट पेश करते हुए कटौती की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रति लीटर पर पेट्रोल के दामों में 3 रुपये की कटौती की जा रही है. इस कटौती को लागू करने के लिए सरकार एक साल में 1,160 करोड़ का खर्च उठाएगी.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, वित्त मंत्री ने कहा कि 'राज्य में 2.6 करोड़ लोग दोपहिया वाहन का इस्तेमाल करते हैं. हमने पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है और इसके लिए हमें एक साल में 1,160 करोड़ का डेफिसिट होगा.' यह मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कणगम यानी डीएमके सरकार का पहला बजट था. पार्टी ने इसी साल अप्रैल में बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. 

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में फिलहाल पेट्रोल 102.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें मई-जून में बहुत तेजी से बढ़ी हैं. ढाई महीनों की बढ़ोतरी में पेट्रोल 11 रुपये और डीजल 10 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है. लगभग 19 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है.

Advertisement

कई राज्यों में ईंधन तेल की कीमतें ज्यादा होने का कारण उस राज्य के स्टेट टैक्स का ज्यादा होना भी है. अलग-अलग राज्यों में वैट यानी वैल्यू ऐडेड टैक्स और मालवाहक शुल्क अलग-अलग होते हैं, और उसके हिसाब से आखिरी कीमतें तय की जाती हैं. देश में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सबसे ज्यादा स्टेट टैक्स लगाते हैं.

Advertisement

जैसे कि मान लें कि अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर है. इसमें 55 फीसदी टैक्स का हिस्सा है. 32.90 रुपये प्रति लीटर केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी लेती है. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से 22.80 रुपये वैट लगाया जाता है. वहीं, डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगती है, बाकी राज्य की ओर से 13.04 रुपये प्रति लीटर वैट लगाया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Fire: Solapur में भीषण आग, Factory में 6 महीने का बच्चा समेत कई लोग फंसे, 3 की मौत
Topics mentioned in this article