Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में आज क्या है भाव

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की पेट्रोल की बिक्री फरवरी में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.7 लाख टन हो गई. इससे पिछले साल के समान महीने में यह 22.9 लाख टन रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का क्या दाम है, आप ये आसानी से पता कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 4 मार्च, 2023 के पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं और आज भी इनकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. जिससे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत  94.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं. हालांकि देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली वृद्धि देखने को मिली है.

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत-

शहरपेट्रोलडीज़ल
दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
स्रोत : इंडियन ऑयल

ऐसे चेक करें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल का भाव

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का क्या दाम है, आप ये आसानी से पता कर सकते हैं. भाव जाने के लिए आपको बस एक SMS भेजना होगा. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  

EPFO Higher Pension: ज्यादा पेंशन पाने के लिए करना होगा ये काम

बता दें देश में ईंधन की मांग में फरवरी में काफी तेज उछाल देखने को मिला है. बीते माह पेट्रोल और डीजल की खपत में बढ़ोतरी दो अंक में रही है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की पेट्रोल की बिक्री फरवरी में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.7 लाख टन हो गई. इससे पिछले साल के समान महीने में यह 22.9 लाख टन रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025