Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आज कहां हुआ महंगा और कहां सस्ता

Petrol Diesel Price 4 December 2024 : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आमतौर पर रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं.पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव का सीधा प्रभाव आम लोगों पर पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Petrol and Diesel Rate in India Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बदलाव होने के पीछे कई कारण हैं.
नई दिल्ली:

देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol And Diesel Prices In India) में लगातार बदलाव होते रहते हैं. आज, 4 दिसंबर को भी तेल कंपनियों की ओर से तेल के दाम में बदलाव किया गया है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें क्या हैं? यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके शहर में आज पेट्रोल और डीजल कितने रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तो चलिए जानते हैं...

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol-Diesel Price Today)

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये और डीजल की कीमत 87.67 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.50 रुपये और डीजल की कीमत 90.03 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.01 रुपये और डीजल की कीमत 91.82 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.23 रुपये और डीजल की कीमत 92.81 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल कहां महंगा और कहां सस्ता

राज्य स्तर पर बात करें तो आज आंध्र प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, तामिलनाडु , त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. वहीं, गोवा,  हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ गए हैं.

क्यों बदलते रहते हैं तेल के दाम?

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बदलाव होने के पीछे कई कारण हैं. जैसे

  • कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ता है.
  • कर: सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कर भी तेल की कीमतों को प्रभावित करते हैं.
  • डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य: रुपये के कमजोर होने से तेल महंगा हो जाता है.

 भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आमतौर पर रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं.पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव का सीधा प्रभाव आम लोगों पर पड़ता है.

Featured Video Of The Day
Karnataka: Tumakuru में युवक ने हाथ से पकड़ा तेंदुआ, कई दिनों से फैला था आतंक