Petrol-Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता तो यूपी में महंगा, जानें ताजा रेट

Petrol Diesel Price 22 February 2024: बिहार में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे घटकर 109.23  रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे घटकर 95.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
P
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Update:  सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी  22 फरवरी के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Rates) जारी कर दी गई हैं. हर दिन सुबह 6 बजे देश भर में पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट किए जाते हैं. जिसके मुताबिक, देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. वहीं, कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हैं. जबकि कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता भी हुआ है. ऐसे में आप तेल भरवाने के लिए जाने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट (Petrol Diesel latest Price) जरूर चेक कर लें. चलिए जानते हैं कि आज देश भर में पेट्रोल-डीजल किस रेट (Petrol Diesel Rate Today) पर मिल रहा है.

बता दें कि देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) फ्यूल रेट (Fuel Rates) जारी करती हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) पर आधारित होती है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices)

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol Diesel Rates)

आज बिहार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Today) में 14 पैसे की कटौती की गई है. जिसके बाद यहां पेट्रोल 109.23  रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल का भाव (Diesel Price Today) 13 पैसे घटकर 95.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान,  तेलंगाना और  उत्तराखंड में  पेट्रोल और डीजल कीमतों में (Petrol and Diesel Prices Today) कमी आई है.

Advertisement

वहीं, गोवा, गुजरात, हरियाणा, केरल, मणिपुर, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में (Petrol Diesel Price Today) मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Advertisement

SMS के जरिये पता करें पेट्रोल-डीजल का भाव

अगर आप चाहें तो घर बैठे यह पता कर सकते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है. इसके लिए आपको सिर्फ एक SMS करना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. इसके अलावा अगर BPCL  के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर  पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Odisha News: Vedanta Group की रिफाइनरी के बांध में दरार आने से कई इलाके जलमग्न | NDTV India