Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, जानें क्या है ताजा रेट

Petrol-Diesel Price 16 February 2024: आज पंजाब में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 98.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे बढ़कर 88.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Today: देश भर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Rates) जारी कर दी गई हैं. हर दिन तेल कंपनियां सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं. देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों जैसे भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) की तरफ से फ्यूल रेट (Fuel Rates) जारी की जाती है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) पर आधारित होती है.

आज यानी 16 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल (Today Petrol-Diesel Price) की कीमतें स्थिर हैं. इसके साथ ही एक दो राज्य को छोड़ दें तो देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तो चलिए बताते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल किस रेट पर मिल रहा है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices)

अगर देश के महानगरों की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आज पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63  रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

आज पंजाब में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Today) में 18 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद यहां पेट्रोल 98.44 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल का भाव (Diesel Price Today) 17 पैसे बढ़कर 88.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा गुजरात में पेट्रोल और डीजल कीमतों में (Petrol and Diesel Prices Today) कमी आई है. गुजरात में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 96.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 9 पैसे घटकर 92.14  रुपये प्रति लीटर हो गया है.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते