Paytm Crisis: जब से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर बैन लगाने की खबर सामने आई है, तब से पेटीएम लगातार सुर्खियों में हैं. एक तरह जहां कंपनी के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं, वहीं, RBI की सख्ती के बाद पेटीएम (Paytm Payments Bank) के कस्टमर भी कन्फ्यूजन में हैं. कई लोगों को लग रहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन (RBI Ban On Paytm) लगने से पेटीएम ऐप बंद (Paytm App Ban) हो जाएगा. वहीं, पेटीएम मनी (Paytm Money), वॉलेट (Paytm Wallet) आदि का इस्तेमाल अब यूजर कर पाएंगे या नहीं इस तरह की बाते लोगों के मन में चल रही हैं.
इसके अलावा लोग ये जानना चाह रहे हैं कि अब वे Paytm UPI, रीचार्ज और बिल पेमेंट, Paytm साउंडबॉक्स और पेटीएम कार्ड मशीन सहित पेटीएम ऐप पर अन्य सभी सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे या नहीं? अगर आप भी इस तरह के सवालों में उलझे हुए हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं.
Paytm से जुड़े सभी सवालों के जवाब
ऑनलइन पेमेंट ऐप Paytm ने अपने यूजर्स को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कई सवालों के जवाब अपने ऐप पर अपडेट कर दिए हैं. जिसके जरिये आपका सारा कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.....
क्या आप Paytm के जरिये रीचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते हैं?
सबसे पहले आपको बता दें कि यह बैन पेटीएम पेमेंट बैंक (Ban on Paytm Payments Bank) पर लगाया गया है. इससे पेटीएम ऐप पर कोई असर नही पड़ेगा. आरबीआई की ओर से भी यह बात कही गई है. जिसका मतलब ये है कि आप पहले की तरह आगे भी अपने सभी बिल पेमेंट और रीचार्ज के लिए पेटीएम ऐप का उपयोग कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि आप निश्चिंत रहें, पेटीएम आपकी सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के पेमेंट ऑप्शन लगातार जारी रखने जा रहा है.
क्या Paytm App पर अन्य सभी सर्विस जारी रहेगा?
Paytm ऐप की अन्य सभी सर्विस जैसे मूवी टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग, आदि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, आप न सिर्फ अभी बल्कि 29 फरवरी 2024 के बाद भी, पेटीएम पर इस तरह की सभी सर्विस उपयोग जारी रख सकते हैं.
क्या Paytm साउंडबॉक्स और पेटीएम कार्ड मशीन काम करेगा?
पेटीएम का कहना है कि ये Paytm साउंडबॉक्स और पेटीएम कार्ड मशीन पहले की तरह सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.आप पेटीएम QR, पेटीएम साउंडबॉक्स और पेटीएम कार्ड मशीन जैसे ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट नेटवर्क प्रोडक्ट के जरिये आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
क्या Paytm Payments Bank वॉलेट का इस्तेमाल जारी रहेगा?
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आप 29 फरवरी 2024 के बाद अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट (Paytm Wallet) में पैसे नहीं डाल पाएंगे. हालांकि, आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. इसका मतलब ये है कि आप अपने वॉलेट में मौजूद बैलेंस 29 फरवरी, 2024 के बाद भी खर्च कर सकत हैं. इसमें कोई रुकावट नहीं आएगी..
क्या Paytm Bank में आपका पैसा सुरक्षित है?
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपने निर्देश में कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (RBI Paytm Ban) 29 फरवरी, 2024 के बाद अपने बैंक अकाउंट और वॉलेट में कोई नया डिपॉजिट या क्रेडिट नहीं ले पाएगा. अगर आसान शब्दों में समझें तो अगर आप पेटीएप पेमेंट बैंक या वॉलेट में पैसै जमा करते थे तो अब आप ये नहीं कर पाएंगे.
हालांकि आरबीआई ने ये भी साफ किया है कि अगर अकाउंट में पैसे जमा हैं तो आप इन्हें आराम से निकाल सकते हैं. 29 फरवरी, 2024 के बाद भी अपने अकाउंट के मौजूदा बैलेंस से पैसे निकालने (Paytm Bank Money Deposit) पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इसका मतलब ये है कि आपको पैसा पूरी तरह सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें-
Paytm Payments Bank के कस्टमर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, जानें RBI ने क्या कहा
Paytm की बढ़ी मुश्किलें, RBI के बाद अब EPFO ने भी ट्रांजेक्शन पर लगाई रोक, जानें क्या होगा असर
जरूरी खबर... 29 फरवरी के बाद भी Paytm App नहीं होगा बंद, RBI ने दिया ये बड़ा अपडेट