PAN Card में खराब से खराब फोटो भी हो जाएगी अपडेट; कुछ मिनट लगेंगे, ये है तरीका

Pan Card Update : अकसर ऐसा होता है कि हमारे पैन कार्ड या आधार कार्ड की फोटो अच्छी नहीं होती और हमें कभी-कभी इसे बदलवाने की जरूरत होती है. ऐसे में आज हम आपको पैन कार्ड पर फोटो या फिर हस्ताक्षर को बदलने या अपडेट करने का पूरा तरीका स्टेप-बाई-स्टेप बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
PAN Card की फोटो अपडेट कराई जा सकती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आयकर विभाग की ओर से जारी किए जाना वाला पैन कार्ड (PAN Card) हमारा एक अहम दस्तावेज है. सरकारी काम-काज में तो खासकर इसकी जरूरत पड़ती है. इस कार्ड में 10 अंकों का यूनिक अल्फान्यूमैरिक कोड दिया होता है. पैन कार्ड के माध्यम से पैन कार्ड होल्डर का फाइनेंशियल हिस्ट्री का रिकॉर्ड रखा जाता है. साथ ही पैन कार्ड, आईडी प्रूफ यानी पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल में आता है. बैंक में अकाउंट खोलना हो या लोन प्रोसेस करना हो या फिर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन देना हो, इन सब के लिए आपको पैन कार्ड जमा करना पड़ता है.

ऐसे में पैन कार्ड में आपकी तस्वीर के साथ ही हस्ताक्षर सही होने चाहिए. अगर मान लीजिए ऐसा है कि पैन कार्ड में दी गई आपकी फोटो या हस्ताक्षर सही नहीं है या उसमें कोई गलती है तो आप उसे बदलवा भी सकते हैं. 

ये भी पढ़ें  : किसी की मृत्यु के बाद उसके Aadhaar और PAN Card का क्या करना चाहिए, क्या कहते हैं नियम?

अकसर ऐसा होता है कि हमारे पैन कार्ड या आधार कार्ड की फोटो अच्छी नहीं होती और हमें कभी-कभी इसे बदलवाने की जरूरत होती है. ऐसे में आज हम आपको पैन कार्ड पर फोटो या फिर हस्ताक्षर को बदलने या अपडेट करने का पूरा तरीका स्टेप-बाई-स्टेप बता रहे हैं.

  • पैन कार्ड में बदलाव के लिए सबसे पहले नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NDLS की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html- पर चले जाना है.
  •  यहां जाने पर आपको दो विकल्प 'अप्लाई ऑनलाइन' और 'रजिस्टर्ड यूजर' दिखेंगे. यहां आपको चयन करना है कि आपको नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना है या फिर मौजूदा पैन कार्ड में बदलाव करना है.
  • बदलाव के लिए ‘मौजूदा पैन में सुधार' (correction in existing PAN) का चयन करना है और उस पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद कैटेगरी टाइप का चयन करना है, इसमें आप इंडिविजुअल चुनें.
  • अब आपको नीचे मांगी जाने वाली सभी जानकारी देनी है, फिर कैप्चा कोड डालकर करके सबमिट पर क्लिक कर देना है.
  • अब केवाईसी ऑप्शन का चयन करना है. 
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखने लगेंगे. फोटो मिसमैच और सिग्नेचर मिसमैच. अपनी जरूरत के अनुसार दोनों में से किसी एक का चयन करना है.
  • अब आपको अपने माता-पिता की सभी जानकारी देनी है और उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद यूजर्स को आईडी प्रूफ समेत अन्य कई डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे. 
  • अब डिक्लेरेशन पर टिक करना होगा और फिर सब्मिट करना होगा.
  •  आवेदन के प्रिंटआउट की एक प्रति इनकम टैक्स पैन सर्विस यूनिट को भेज देनी होती है. ऐप्लिकेशन को एक्नॉलेजमेंट नंबर से ट्रैक करना संभव है.
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र | NDTV India
Topics mentioned in this article