ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, अब बिना RTO जाए हो जाएगा आपका काम, जानें कैसे...

Driving License New Rule : अगले महीने से लोग सरकार से मान्यता प्राप्त ड्राइविंग सेंटर्स में जा कर ड्राइविंग की ट्रेनिंग ले सकेंगे, जिसका उन्हें एक सर्टिफिकेट मिलेगा. इसी सर्टिफिकेट के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Driving License : ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नया नियम बनाया है.
नई दिल्ली:

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License without RTO) बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब आपको RTO (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. RTO जाकर टेस्ट देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. दरअसल परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एक नया नियम बनाया है. अगले महीने से लोग सरकार से मान्यता प्राप्त ड्राइविंग सेंटर्स में जा कर ड्राइविंग की ट्रेनिंग ले सकेंगे, जिसका उन्हें एक सर्टिफिकेट मिलेगा. इसी सर्टिफिकेट के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों में कड़ी और मजबूत ट्रेनिंग दी जाएगी, इसलिए सरकार इन सेंटरों से मिले सर्टिफिकेट के आधार पर लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा.

टेस्ट दिए बिना ऐसे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के संबंध में नया आदेश जारी कर दिया है. 1 जुलाई, 2021 से ये नियम लागू हो जाएगा. नया नियम आने के बाद अब आपको किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में रजिस्ट्रेशन करवाकर ट्रेनिंग लेनी होगी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद टेस्ट लिया जाएगा. टेस्ट पास करने वालों को सर्टिफिकेट मिलेगा और इसी सर्टिफिकेट के जरिये आसानी से बन सकेगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस.

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे करें आवेदन? ये है तरीका...

करने होंगे ये दो कोर्स

'मोटर व्हीकल एक्ट' 1998, के तहत इन ट्रेनिंग सेंटर्स में 'रेमेडियल' और 'रिफ्रेशर' पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे. मंत्रालय ने मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए अनिवार्य नियम अधिसूचित कर दिए हैं.

छोटे वाहनों के लिए होगी 29 घंटे की ट्रेनिंग

सड़क और परिवहन मंत्रालय के अनुसार मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्रों के द्वारा दी गई मान्यता 5 सालों के लिए वैध होगी. 5 सालों बाद इसका नवीनीकरण कराना होगा. हल्के मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (Lightweight Motor Vehicle Driver Training Course) की अवधि 4 हफ्ते में 29 घंटों की होगी. इस पाठ्यक्रम को दो श्रेणियों में बांटा जाएगा. मध्यम और भारी मोटर वाहनों के लिए ट्रेनिंग का समय 6 हफ्ते में 38 घंटे का होगा.

Advertisement

बिना ISI मार्क हेलमेट पर हो सकता है चालान, बेचना या खरीदना भी पड़ेगा महंगा, लागू हुए नए नियम

सड़क हादसों में आएगी कमी

ये ट्रेनिंग सेंटर आपको गाड़ी चलाने की सही ट्रेनिंग देंगे. इस ट्रेनिंग के बाद एक ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा. ये टेस्ट कोई भी तभी पास कर सकेगा, जब वह वाहन चलाने के लिए पर्याप्त दक्ष होगा.  इससे अच्छी ड्राइविंग स्किल बढ़ेगी, ट्रैफिक नियमों की सही जानकारी मिलेगी. दावा है कि इस ट्रेनिंग से यकीनन सड़क हादसों में कमी आएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article