रेलवे के टिकट नियमों में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है. टिकटिंग व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ाने और यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर अब 1 अक्टूबर से रेलवे का नया नियम लागू होगा. इसके तहत अब आधार लिंक यूजर ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर ऐप से टिकट बुक कर पाएंगे.
15 मिनट का मिलेगा लाभ
रेलवे के नए नियम के तहत अब सामान्य (जनरल) रिजर्वेशन खुलने पर पहले 15 मिनट तक केवल आधार से जुड़े यूजर्स ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक कर पाएंगे. इसमें स्लीपर और एसी के टिकट शामिल हैं. अभी तक यह व्यवस्था सिर्फ तत्काल टिकट के लिए लागू की गई थी.
Featured Video Of The Day
Kejriwal का नया पता! AAP संयोजक को मिला सरकारी बंगला, देखे अंदर से कैसा दिखता है Kejriwal का बंगला!