New Rules 2025: LPG सिलेंडर से लेकर पेंशन तक...1 जनवरी से बदल गए ये नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

New Rule From 1 January 2025: 1 जनवरी 2025 से लागू हुए इन नियमों का असर आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा. इसलिए समय पर तैयारी करें और अपने फाइनेंशियल प्लानिंग को बेहतर बनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rule Changes from January 1, 2025 : LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर पेंशन और UPI तक के नियम बदल गए हैं.
नई दिल्ली:

Rule Changes from January 1: नए साल के साथ ही पर्सनल फाइनेंस और बैंकिंग से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं. 1 जनवरी 2025 से कई ऐसे नियम लागू हुए हैं, जिनका सीधा असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और फाइनेंशियल प्लानिंग पर पड़ेगा. इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर पेंशन और यूपीआई सेवाओं तक के नियम शामिल हैं. आइए कुछ बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं .

1. LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव  

हर महीने की शुरुआत में सरकार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है. इस बार भी 1 जनवरी 2025 को कीमतों में बदलाव किया गया है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 14.50 रुपये से लेकर 16 रुपये तक की कमी की है. हालांकि, घरेलू LPG सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बता दें कि 14 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत लंबे समय से स्थिर बनी हुई थी, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है.

2. कारों की कीमतों में बढ़ोतरी  

अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो 1 जनवरी से आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. प्रमुख ऑटो कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, और बीएमडब्ल्यू गाड़ियों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करने वाली हैं.

3. राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी जरूरी  

सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. 31 दिसंबर 2024 तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी न करने वाले राशन कार्ड 1 जनवरी 2025 से रद्द कर दिए जाएंगे.

4. पेंशन निकासी के नियमों में सुधार  

EPFO ने पेंशनभोगियों के लिए नियम आसान बना दिए हैं. अब वे देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं, और इसके लिए अतिरिक्त सत्यापन की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement

5. EPFO सदस्यों के लिए ATM सुविधा  

सरकार EPFO के तहत रजिस्टर्ड कर्मचारियों के लिए एटीएम कार्ड सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है. इससे कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से आसानी से पैसे निकाल सकेंगे.

6. फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI लिमिट में वृद्धि  

UPI 123Pay सेवा के तहत फीचर फोन यूजर्स अब 10,000 रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे. पहले यह सीमा 5,000 रुपये थी.

Advertisement

7. फिक्स्ड डिपॉजिट के नए नियम  

RBI ने NBFCs और HFCs के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. ये नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे और डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

8. अमेरिकी वीजा नियमों में बदलाव  

भारत में अमेरिकी दूतावास 1 जनवरी 2025 से नॉन-इमिग्रेंट वीजा के लिए एक बार अपॉइंटमेंट री-शेड्यूल करने की सुविधा देगा. इसके बाद री-शेड्यूल करने पर शुल्क लगेगा.

Advertisement

9. सेंसेक्स और बैंकिंग डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की नई तारीखें  

बीएसई ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से सेंसेक्स और बैंकेक्स के साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट हर मंगलवार को समाप्त होंगे, जो पहले शुक्रवार को खत्म होते थे.

10. जनवरी में 15 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक  

जनवरी में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार के अलावा त्योहारों पर होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं. हालांकि, आरबीआई की आधिकारिक छुट्टियों की सूची अभी जारी नहीं की गई है.

Advertisement

11. किसानों के लिए लोन सीमा बढ़ी

1 जनवरी से किसानों को अब बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा. रिजर्व बैंक ने हाल ही में इस बदलाव की घोषणा की थी. पहले किसानों को लोन की सीमा 1.60 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है.

12. GST पोर्टल पर मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य

1 जनवरी से GST पोर्टल का उपयोग करने वाले सभी टैक्सपेयर्स के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अनिवार्य कर दिया गया है. इससे पोर्टल की डिजिटल सुरक्षा में सुधार होगा. कारोबारियों को अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करने और MFA प्रक्रिया के लिए अपने कर्मचारियों को ट्रेन करने करने का निर्देश दिया गया है.

नए बदलावों का रखें ध्यान

1 जनवरी 2025 से लागू हुए इन नियमों का असर आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा. इसलिए समय पर तैयारी करें और अपने फाइनेंशियल प्लानिंग को बेहतर बनाएं.

Featured Video Of The Day
Baghpat Girls Fight Viral Video: चोटी पकड़कर घसीटा, स्कूली लड़कियों की मारपीट की वजह आपको चौंका देगी