LPG Price Today: नए साल के पहले दिन महंगा हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट्स

LPG cylinder Price Hike Today 1 January 2023: 1 जनवरी 2023 यानी आज (LPG  Cylinder Price Today) से कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है. अब आपको कॉमर्शियल गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
LPG cylinder Price Hike Today: अब आपको कॉमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
नई दिल्ली:

LPG cylinder Price Hike Today : आज से नए साल 2023 (New year 2023) की शुरुआत हो गई है. गैस वितरण कंपनियों ने नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 (1 January 2023) को आम लोगों को एक बड़ा झटका दिया है. देशभर में आज से गैस सिलेंडर (LPG Price Hike) खरीदना महंगा हो गया है. रविवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में  25 रुपये तक का इजाफा किया गया है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अब आपको सिलेंडर खरीदने के लिए कितनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि आज आपके शहर में गैस सिलेंडर का लेटेस्ट प्राइस (LPG  Latest Cylinder Price) क्या है... 

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये तक बढ़े

1 जनवरी 2023 यानी आज (LPG  Cylinder Price Today) से कॉमर्शियल सिलेंडर यानी 19 किलो वाला गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. अब आपको कॉमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. हालांकि, इसमें थोड़ी राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. आज भी  घरेलू एलपीजी सिलेंडर कीमत स्थिर बनी हुई हैं.

जानें LPG सिलेंडर का लेटेस्ट प्राइस

इस बदलाव के बाद आज से देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत  (LPG Gas Cylinder Rate) 1769 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है.

Advertisement

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं

इसके अलावा अगर घरेलू गैस सिलेंडर के रेट्स (Gas Cylinder Price) की बात करें तो इसकी कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. आज दिल्ली में  घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये और  चेन्नई में 1068.5  के भाव पर मिल रहा है

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: किसकी आस्था, किसके लिए पाप? महाकुंभ पर छिड़ी सियासी तकरार
Topics mentioned in this article