LPG Price Hike : कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा, जानें क्या हैं नए रेट्स

LPG Gas Cylinder Price: आपको बता दें कि यह लगातार दूसरा महीना है जब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
LPG Gas Price Update: 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
नई दिल्ली:

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मार्च (March 2024) महीने की शुरुआत के साथ ही एक बड़ा झटका दिया है. आज यानी 1 मार्च 2024 को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price Hike) में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. जिसके तहत दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में आज से एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों (Commercial LPG Cylinders Price Hike) में इजाफा किया है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर  (LPG Price Today) के दाम स्थिर हैं.

यह लगातार दूसरा महीना है जब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों (Lpg Gas Cylinder Price) में बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने 1 फरवरी 2024 को यानी बजट वाले दिन  कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपये का इजाफा किया गया था. तो चलिए आपको बताते हैं कि अब एलपीजी सिलेंडर के नए रेट क्या हैं...

कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट 

जानकारी के मुताबिक, सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) की ओर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर 25.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जो महीने की पहली तारीख 1 मार्च 2024 यानी शुक्रवार से लागू हो गई है.

नए रेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) का दाम 1,769.50 रुपये बढ़कर 1795 रुपये हो गया है. वहीं, मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1723.50 रुपये से बढ़ाकर 1749 रुपये कर दिया गया है. जबकि कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम (Kolkata LPG Cylinder Price) 1887 रुपये से बढ़कर 1911 रुपये  और चेन्नई में अब 1937 रुपये से बढ़कर 1960.50 रुपये हो गया है.

घरेलू एलपीजी LPG के दाम में कोई बदलाव नहीं

हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. बीते 6 महीने से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. आखिरी बार इसमें 30 अगस्त को बदलाव किया गया था. बता दें कि दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत(Domestic LPG Price) 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है.

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज