मध्य प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को दिया बड़ा तोहफा, इस महीने आएंगे 1,500 रुपये

MP Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “बहुत लोग कह रहे थे कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस योजना को बंद कर दिया जाएगा. मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि हमारी योजना बंद नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये की राशि दी जाती है.
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) से पहले लाडली बहनों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. 'लाडली बहना योजना' (Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत इस बार 250 रुपये ज्यादा मिलेंगे. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये की राशि दी जाती है. हालांकि, इस महीने 1,500 रुपये आएंगे.

इसके अलावा, उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के अंतर्गत गैस सिलेंडर के लिए 450 रुपये दिये जाएंगे.

हमारी ये योजना बंद नहीं होगी: CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने कहा, “बहुत लोग कह रहे थे कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस योजना को बंद कर दिया जाएगा. मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि हमारी योजना बंद नहीं होगी. यह भाई-बहनों के बीच का रिश्ता है. यह संबंधों का महत्व है. लेकिन, कुछ लोगों को यह बात समझ में कभी नहीं आएगी. हमारा आपका संबंध परमात्मा करे, पूरी जिंदगी बना रहे.”

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर सभी लाडली बहनों को यह तोहफा देने का ऐलान किया है. सभी त्योहार आपसी भाईचारे के लिए मनाया जाता है. इसके अलावा, सभी त्योहारों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है.”

रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की बहनों के लिए बड़ा तोहफा

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, “रक्षाबंधन से पहले यह कदम प्रदेश की बहनों के लिए बड़ा तोहफा है. मेरी तरफ से लाडली बहनों को बहुत-बहुत बधाई. हम अपनी बहनों के हित में हमेशा से ही कदम उठाते आए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे. अब तक हमारी सरकार ने सत्ता में रहते हुए महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं शुरू कीं, और आगे भी इसी तरह करती रहेगी.“

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident