एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम करने के लिए बायोमेट्रिक मॉडल पर फोकस, DigiYatra को दिया जाएगा बढ़ावा

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मंगलवार को बैठक में एयरपोर्ट ऑपरेटर को अन्य देशों में सफलतापूर्वक उपयोग किए जा रहे बायोमेट्रिक सक्षम मॉडल पेश करने का भी काम सौंपा गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वर्तमान में डिजी यात्रा (DigiYatra) दिल्ली, मुंबई और वाराणसी सहित 13 एयरपोर्ट्स पर घरेलू यात्रियों के लिए उपलब्ध है.
नई दिल्ली:

आगामी त्योहारी मौसम में एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ रोकने के लिए नागर विमानन मंत्रालय ने एयरपोर्ट ऑपरेटर से यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए अन्य देशों में उपयोग किये जा रहे सफल बायोमेट्रिक मॉडल पर गौर करने को कहा है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एक सलाहकार समूह के साथ बैठक के दौरान एयरपोर्ट ऑपरेटर्स से 'डिजी यात्रा' को बढ़ावा देने के लिए कहा. यह फेशियल रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी (FRT) के आधार पर एयरपोर्ट्स के  विभिन्न चेक प्वॉइंट्स पर पैसेंजर्स को कॉन्टैक्टलेस, सीमलेस मूवमेंट की अनुमति देता है.

पिछले साल दिसंबर में दिल्ली समेत विभिन्न एयरपोर्ट्स पर काफी भीड़भाड़ हो गई थी, जिसके बाद मंत्रालय ने समस्या के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मंगलवार को बैठक में एयरपोर्ट ऑपरेटर को अन्य देशों में सफलतापूर्वक उपयोग किए जा रहे बायोमेट्रिक सक्षम मॉडल पेश करने का भी काम सौंपा गया.

वर्तमान में डिजी यात्रा (DigiYatra) दिल्ली, मुंबई और वाराणसी सहित 13 एयरपोर्ट्स पर घरेलू यात्रियों के लिए उपलब्ध है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने कहा है कि DigiYatra सुविधा वर्ष 2024 में 25 अन्य एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध होगी.

विज्ञप्ति के मुताबिक, बैठक में यह सुझाव भी आया कि प्रस्थान के साथ-साथ आगमन के समय भी अंतरराष्ट्रीय यात्री पहुंच के लिए DigiYatra को इंटीग्रेट किया जाए. मंत्रालय ने कहा, ‘‘आगामी त्योहारी सत्र को देखते हुए हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ को रोकने पर जोर दिया है.उन्होंने आश्वासन दिया कि मंत्रालय इस अवधि में यात्रियों को एक सहज और समय बचाने वाली यात्रा अनुभव देने के लिए सभी संभावित उपायों को सक्रिय रूप से लागू कर रहा है.''


 

Featured Video Of The Day
Gautam Adani ने Indology Mission के लिए दिए ₹100 crore | Adani Global Indology Conclave 2025
Topics mentioned in this article