Jio लाया है नए Prepaid Recharge Plan, मिलेगा 3 महीनों का Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल

रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान के तहत डेली 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस दिए जाएंगे. Disney+ Hotstar Mobile का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JioTV, JioCinema, JioCloud और Jio ऐप्स के लिए मुफ्त एक्सेस भी होगा.

Reliance Jio ने नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं और काफी अच्छे ऑफर अपने ग्राहकों को दिए हैं. दरअसल Reliance Jio ने Disney+ Hotstar के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ा दिया है. जिसके साथ ही तीन महीने के Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. आए विस्तार में जानते हैं जियो (Reliance JIO Plans) के इन प्लान के बारे में.

1.रिलायंस जियो 333 रुपये का प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो के 333 रुपये के प्रीपेड प्लान के तहत डेली 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए डेली 100 एसएमएस दिए जाएंगे. Disney+ Hotstar Mobile का तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी होगा.  ये प्लान 28 दिनों के लिए वैध है.

ये भी पढ़ें-  बड़े हमले की साजिश नाकाम, हरियाणा में चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

2.रिलायंस जियो 583 रुपये का प्रीपेड प्लान

583 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस और Disney+ Hotstar Mobile का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा.

3.रिलायंस जियो 783 रुपये का प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो 783 रुपये का प्रीपेड प्लान में भी रोज का 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस और Disney+ Hotstar Mobile का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन होगा. इस प्लान की वैधता 84 दिनों तक की है. इन तीनों प्लान में एक जैसे ही ऑफर हैं. बस इनकी वैधता में अंतर है.

नए यूजर्स से प्राइम मेंबरशिप के लिए 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. ये भी ध्यान रखें कि नई प्रीपेड योजनाओं की वैधता 90 दिनों से कम है. इसलिए उपयोगकर्ताओं को तीन महीने के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल सदस्यता का लाभ उठाने के समय पर रिचार्ज करना होगा. तीनों नए  Jio रिचार्ज प्लान में JioTV, JioCinema, JioCloud और Jio ऐप्स के लिए मुफ्त एक्सेस भी होगा.

एक बार रिचार्ज करने के बाद, उपयोगकर्ताओं को अपने उसी Jio मोबाइल नंबर के साथ Disney+ Hotstar ऐप में साइन इन करना होगा. 

Advertisement

VIDEO: जोधपुर हिंसा : तनाव के चलते 6 मई तक जारी रहेगा कर्फ्यू, मोबाइल इंटरनेट सेवा भी सस्‍पेंड

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article