जयपुर में 23 दिसंबर से होगी आभूषण प्रदर्शनी

जेजेएस के अध्यक्ष विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के प्रतिष्ठित आभूषण निर्माताओं की भागीदारी होगी और 400 से अधिक प्रमुख खुदरा विक्रेताओं ने पहले ही अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विभिन्न प्रकार के आभूषण प्रदर्शनी में होंगे.
जयपुर:

जयपुर में आभूषणों की सालाना प्रदर्शनी जयपुर जूलरी शो (जेजेएस) इस बार 23 से 26 दिसंबर तक होगी. आयोजकों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस साल प्रदर्शनी में लगभग 900 बूथ होंगे. जेजेएस के अध्यक्ष विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के प्रतिष्ठित आभूषण निर्माताओं की भागीदारी होगी और 400 से अधिक प्रमुख खुदरा विक्रेताओं ने पहले ही अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है.

यह प्रदर्शनी यहां सीतापुरा में जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित की जाएगी.

जेजेएस के सचिव राजीव जैन के अनुसार प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में बूथ होने से भागीदारों को रत्न और आभूषण क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर प्रदर्शकों के साथ विशेषज्ञों से बातचीत का अवसर मिलेगा.

उनके अनुसार 35,000 से अधिक घरेलू और विदेशी आगंतुकों के साथ यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बन गया है. इन आगंतुकों को रत्न और आभूषण उद्योग की पेशकश के बारे में नवीनतम और बेहतरीन सामग्री देखने का अवसर मिलेगा.

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: Crude Oil, Weapons, रूपये और Make In India, मीडिया से क्या कुछ बोले Putin? | Modi
Topics mentioned in this article