हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. आज की महिलाएं न सिर्फ अपने करियर और परिवार को मैनेज कर रही हैं, बल्कि अपनी फाइनेंशियल ग्रोथ पर भी ध्यान दे रही हैं. महिलाएं फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस हासिल करे इसके लिए सिर्फ पैसे कमाना ही काफी नहीं, उसे सही तरीके से इन्वेस्ट करना भी जरूरी है, ताकि फ्यूचर सिक्योर रहे. इन्वेस्टमेंट सिर्फ सेविंग्स करने के लिए नहीं, बल्कि एक सिक्योर फ्यूचर बनाने के लिए भी जरूरी है. इस महिला दिवस पर, खुद के लिए और अपने घर की महिलाओं के लिए स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के बारे में सोचें. सही प्लानिंग से न सिर्फ सेविंग्स बढ़ेगी, बल्कि एक मजबूत फाइनेंशियल बैकअप भी तैयार होगा
अगर आप भी अपने पैसों को सही जगह लगाकर अच्छा रिटर्न चाहती हैं, तो ये 7 इन्वेस्टमेंट ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं.
1. महिलाओं के लिए खास फिक्स्ड डिपॉजिट (Women FD)
बैंकों और NBFCs में महिलाओं के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स होती हैं, जिनमें उन्हें नॉर्मल FD से ज्यादा ब्याज मिलता है. कई बैंक महिलाओं को 0.25% तक ज्यादा इंटरेस्ट देते हैं. अगर आप बिना किसी रिस्क के पैसा बढ़ाना चाहती हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है.
2. म्यूचुअल फंड में SIP – छोटे इन्वेस्टमेंट में बड़ा फायदा
अगर आप ज्यादा रिटर्न चाहती हैं और लंबे समय तक इन्वेस्टमेंट कर सकती हैं, तो म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम इन्वेस्ट कर सकती हैं और समय के साथ अच्छा रिटर्न पा सकती हैं.
3.पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) – टैक्स सेविंग और सिक्योर फ्यूचर
PPF महिलाओं के लिए एक भरोसेमंद इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है. इसमें आपका पैसा 15 साल के लिए लॉक होता है और सरकार इस पर अच्छा ब्याज देती है. सबसे बड़ी बात ये कि इस पर टैक्स भी नहीं देना पड़ता, जिससे आपकी सेविंग बढ़ती है.
4. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) – बेटी की पढ़ाई और फ्यूचर के लिए बेस्ट
अगर आपके घर में बेटी है, तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में इन्वेस्ट करना एक स्मार्ट डिसीजन होगा. यह सरकारी स्कीम बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए डिजीाइन की गई है. इसमें अच्छा इंटरेस्ट मिलता है और टैक्स बेनिफिट भी है.
5. गोल्ड इन्वेस्टमेंट – डिजिटल गोल्ड और गोल्ड ETF से करें इन्वेस्ट
महिलाओं को गोल्ड इन्वेस्टमेंट पसंद होता है, लेकिन अब डिजिटल जमाना है, तो फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ETF और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) जैसे ऑप्शंस बेहतर हैं. इनमें स्टोरेज की टेंशन नहीं होती और आपको सोने की कीमत बढ़ने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
6. रिटायरमेंट के लिए NPS बेस्ट प्लान
अगर आप अपने रिटायरमेंट के लिए पैसे इन्वेस्ट करना चाहती हैं, तो नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) बेस्ट ऑप्शन है. NPS में आप अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा इन्वेस्ट कर सकती हैं और रिटायरमेंट के बाद पेंशन का फायदा उठा सकती हैं. इस पर टैक्स छूट भी मिलती है.
7. स्टॉक मार्केट – हाई रिटर्न के लिए सही प्लानिंग करें
अगर आप थोड़ी रिस्क लेने को तैयार हैं और स्टॉक्स को समझती हैं, तो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना एक अच्छा फैसला हो सकता है. लेकिन बिना रिसर्च के पैसे न लगाएं. आप SIP के जरिए भी इक्विटी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकती हैं, जिससे आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
महिलाओं के लिए इन्वेस्टमेंट सिर्फ सेविंग्स तक सीमित नहीं है, बल्कि यह फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस और सिक्योरिटी के लिए भी जरूरी है. सही इन्वेस्टमेंट प्लान चुनकर आप अपना और अपने परिवार का फ्यूचर सिक्योर कर सकती हैं. तो इस महिला दिवस पर खुद को एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट का गिफ्ट दें .
(नोट: यह सिर्फ जानकारी के लिए है. कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें.)