1 मई से रेलवे के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या एसी कोच में चढ़े तो लगेगा जुर्माना

Indian Railways Waiting Ticket Rules: रेलवे 1 मई से नियम में बदलाव करने जा रहा है. नए नियमों के अनुसार, जिन भी यात्रियों की टिकट वेटिंग में होगी, वो अब सिर्फ जनरल कोच में यात्रा कर पाएंगे. वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को स्लीपर या एसी कोच में बैठने की अनुमति नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Railways के नए नियमों के तहत, वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को स्लीपर या एसी कोच में बैठने की अनुमति नहीं होगी.
नई दिल्ली:

Indian Railways Rules: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 मई से ट्रेन टिकट से जुड़े कई नियमों में बदलाव करने जा रहा है. जिसके बाद यात्रियों को सफर के दौरान होने वाली समस्या से राहत मिलेगी. रेलवे ने वेटिंग टिकट नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही रेलवे ने हाल में एडवांस टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव किए हैं. अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके रेलवे से जुड़े इन नए बदलावों के बारे में पता होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं...

वेटिंग टिकट लेकर एसी और स्लीपर में सफर पर जुर्माना?

रेलवे का ऐसा मानना है कि वेटिंग टिकट होने के बावजूद भी कुछ यात्री सफर करने के लिए एसी और स्लीपर में कोच में बैठ जाते हैं.जिसके चलते जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होता है कन्फर्म टिकट वाले  यात्रियों को सीट नहीं मिलती और वो पूरे सफर के दौरान खड़े होकर काफी दिक्कतों के साथ सफर करने पर मजबूर हो जाते हैं. हालांकि IRCTC के  माध्यम से बुक हुए रेलवे टिकट कन्फर्म न होने पर अपने आप ही कैंसिल हो जाते हैं. लेकिन फिर भी लोग काउंटर टिकट या बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ जाते हैं. 

टिकट वेटिंग पर सिर्फ जनरल कोच में कर पाएंगे सफर

इसी समस्या के समाधान करने के लिए रेलवे 1 मई से नियम में बदलाव करने जा रहा है.नए नियमों के अनुसार, जिन भी यात्रियों की टिकट वेटिंग में होगी, वो अब सिर्फ जनरल कोच में यात्रा कर पाएंगे. वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को स्लीपर या एसी कोच में बैठने की अनुमति नहीं होगी. अगर यात्री वेंटिग टिकट पर एसी या स्लीपर कोच में सफर करता पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.

एडवांस रिजर्वेशन पीरियड घटकर 60 दिन हुआ

हाल में रेलवे ने अपने एडवांस टिकट बुकिंग की समयावधि में भी बदलाव किया है. रेलवे के नए नियम के अनुसार,एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है.यानी अब यात्री,सफर से दो महीने पहले ही टिकट बुक करवा पाएंगे.रेलवे का कहना है यह कदम रेलवे प्रबंधन में सुधार लाएगा .

इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि रेलवे आने वाले समय में अपने किराए और रिफंड चार्ज में वृद्धि कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो ट्रेन से सफर करना महंगा हो सकता है और टिकट कैंसिल करवाने पर ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर चढ़ गए तो लगेगा तगड़ा फाइन, जानिए कितना देना पड़ेगा जुर्माना

Advertisement

Indian Railways: ट्रेन में कितना सामान लेकर जा सकते हैं? 99% लोगों को नहीं मालूम है ये बात

Indian Railways: ट्रेन टिकट के साथ फ्री मिलती हैं ये 6 सुविधाएं, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये बात

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs PM Modi: Pakistan पर Operation Sindoor को लेकर Rahul और PM Modi का वार-पलटवार