Income Tax Refund अप्रैल से नवंबर के बीच 46% बढ़ा, एक दिन में रिकॉर्ड 1.62 करोड़ से अधिक ITR प्रोसेस

Income Tax Refund: आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अपने पीक पर इनकम टैक्स रिटर्न पोर्टल ने एक सेकंड में 900 से अधिक फाइलिंग और एक दिन में लगभग 70 लाख आईटीआर (आयकर रिटर्न) को संभाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Income Tax Return Refund: असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए रिकॉर्ड 1.62 करोड़ से अधिक आईटीआर एक दिन में प्रोसेस किए गए हैं.
नई दिल्ली:

भारत में इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) 1 अप्रैल 2024 से लेकर 27 नवंबर 2024 के बीच पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 46.31 प्रतिशत बढ़कर 3.08 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यह जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा गुरुवार को दी गई.पिछले साल 1 अप्रैल 2023 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2.03 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड (ITR Refund) जारी किया था.

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस साल रिफंड प्रक्रिया में तेजी आना मंत्रालय के ठोस प्रयासों को दर्शाता है और इस उपलब्धि को हासिल करने में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की अहम भूमिका रही है.

वित्त मंत्रालय ने अपनी वर्ष के अंत की समीक्षा में कहा कि प्रोसेसिंग के केवल एक सप्ताह के भीतर ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 26.35 प्रतिशत आईआईटीआर का निपटान कर दिया गया है, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यह आंकड़ा 22.56 प्रतिशत था. सालाना आधार पर आया यह उछाल न केवल सिस्टम की क्षमता को दर्शाता है, बल्कि करदाताओं की समय-सीमा का पालन करने में सक्रिय भागीदारी को भी दर्शाता है.

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अपने पीक पर इनकम टैक्स रिटर्न पोर्टल ने एक सेकंड में 900 से अधिक फाइलिंग और एक दिन में लगभग 70 लाख आईटीआर (आयकर रिटर्न) को संभाला है.

एक दिन में रिकॉर्ड 1.62 करोड़ से अधिक आईटीआर प्रोसेस किए गए

बयान में आगे कहा गया कि असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए रिकॉर्ड 1.62 करोड़ से अधिक आईटीआर एक दिन में प्रोसेस किए गए हैं. एक दिन सबसे अधिक 69.93 लाख आईटीआर 31 जुलाई, 2024 को जारी किए गए थे. 22 नवंबर तक करीब 8.50 करोड़ आईटीआर जमा हो चुके हैं. यह पिछले साल जमा हुए आईटीआर की तुलना में 7.32 प्रतिशत ज्यादा है.

बयान में कहा गया है, "केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड समय पर डेटा जारी करके अधिक पारदर्शिता के लिए प्रयास करता है और समय पर जागरूकता अभियानों के माध्यम से करदाताओं की सहायता करता है."

ये भी पढ़ें- ITR processing के पहले या बाद टैक्सपेयर्स को मिल सकते हैं ये 8 तरह के नोटिस, क्या आपको मिला कोई?

Advertisement

Income Tax Refund: ITR प्रोसेस हो गया है लेकिन रिफंड नहीं मिला? जानें ITR Processing की आखिरी तारीख

ITR Processing के बाद भी नहीं आया Refund? जानें क्यों हो रही देरी, कहां अटका है आपका पैसा?

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India