Aadhaar Card : पुराना मोबाइल नंबर पास में नहीं है तो भी अपडेट होगा जाएगा नया नंबर, जानें कैसे

Aadhaar Card Updates : अगर पहले से आधार में दिया नंबर बदल गया हो तो आप नया नंबर ऐड कर लें, इसके लिए आपको पुराने नंबर की भी जरूरत नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Aadhaar Updates : पुराना मोबाइल नंबर नहीं है, फिर भी नया नंबर हो जाएगा अपडेट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में रहने वाले हर शख्स, हर नागरिक के लिए Aadhaar Card एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. आप की पहचान के साथ ही साथ किसी भी सरकारी योजना के लाभ के लिए या फिर बैंक अकाउंट खुलाने के लिए आप आधार कार्ड बना होना जरूरी है. उतना ही जरूरी है आधार कार्ड में सही जानकारी क होना. अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी जानकारी गलत दी गई है तो इससे आपको मुश्किल हो सकती है और आपका जरूरी काम रुक सकता है. वहीं अगर पहले से आधार में दिया नंबर बदल गया हो तो आप नया नंबर ऐड कर लें, इसके लिए आपको पुराने नंबर की भी जरूरत नहीं है. 

बिना पुराने मोबाइल नंबर के आधार कार्ड मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें
  • आप आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाइए.
  • यहां आधार अपडेट फॉर्म लेकर भर लें.
  • इस पर आप अपना करंट मोबाइल नंबर लिखें.
  • आपको पुराना मोबाइल नंबर फॉर्म पर लिखने की जरूरत नहीं होगी.
  • एक्ज़ेक्यूटिव आपकी रिक्वेस्ट पंजीकृत कर लेगा.
  • आपको यहां एक एकनोलेजमेंट स्लिप भी दी जाती है, जिसके ऊपर URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर लिख कर आता है.
  • इस सेवा के लिए 25 रुपए खर्च करना होता है.

ये भी पढ़ें: Aadhaar KYC - आधार के वेरिफिकेशन की नो टेंशन! अब ऑफलाइन भी हो जाएगा काम

ऐसे ऑनलाइन करें आधार री-प्रिंट
  • आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां आपको ऑर्डर आधार रीप्रिंट Link पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आप यहां अपना आधार नंबर या वर्चुअल आधार ID नंबर डाल दें.
  • अब नीचे दिए गए बॉक्स में सिक्योरिटी कोड (captcha) डाल दें.
  • अब रिक्वेस्ट OTP बटन पर क्लिक कर दें. OTP को बॉक्स में डाल दें और फिर सबमिट कर दें.
  • OTP सबमिट करने के बाद एक नया पेज सामने खुलेगा, इस पेज पर आपको रीप्रिंट चार्जेस जमा करने के लिए कहा जाएगा.
  •  क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से आप पेमेंट कर सकते हैं.
  •  पेमेंट प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके सामने एक्नॉलेजमेंट पेज खुलेगा, इसे आप रेफरेंस के तौर पर PDF फॉर्म में सेव कर सकते हैं.
  •  कार्ड में दर्ज पते पर आपका आधार कार्ड भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : अभी तक Aadhaar से नहीं लिंक किया PAN, तो इनकम टैक्स के नए पोर्टल पर फटाफट हो जाएगा काम

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ( UIDAI) के मुताबिक, अपना आधार नंबर या निजी जानकारी किसी भी अनधिकृत एजेंसी के साथ शेयर न करें.

Advertisement

पीएम मोदी ने डिजिटल हेल्थ मिशन का किया आगाज, हर नागरिक का होगा आधार जैसा यूनीक हेल्थ कार्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया