म्यूचुअल फंड से Aadhaar लिंक करना है बेहद आसान, ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, ऐसे करें

Aadhaar Linking : अगर आप भी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो ये जान लें कि सरकार की सलाह है कि आप इसे आधार कार्ड से लिंक जरूर कराएं. आप ऑनलाइन, ऑफलाइन के अलावा एसएमएस और ईमेल्स के जरिए भी म्यूचुअल फंड को आधार से लिंक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Mutual Funds से आधार लिंक करना है जरूरी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आधार कार्ड (Aadhaar Card) के रूप में भारत के हर नागरिक को एक यूनीक पहचान मिली है. इसके बाद से ही आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. जिसे हर खाते से लिंक कराना जरूरी है. उसी तरह म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) को भी आधार से लिंक करना जरूरी है. पर सुनकर ऐसा लगता है कि ये प्रक्रिया बहुत मुश्किल होगी. पर ऐसा है नहीं. हम आपको बताते हैं म्यूचुअल फंड को आधार से लिंक करने के आसान तरीके.

अगर आप भी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो ये जान लें कि सरकार की सलाह है कि उसे आधार कार्ड से लिंक करना चाहिए. घबराएं नहीं, ये एक आसान प्रक्रिया है. आप ऑनलाइन, ऑफलाइन के अलावा एसएमएस और ईमेल्स के जरिए भी म्यूचुअल फंड को आधार से लिंक कर सकते हैं.

क्या है ऑनलाइन प्रक्रिया

- आपको इसके लिए CAMS की वेबसाइट पर जाना होगा. 

- अगर यूजर आईडी पासवर्ड है तो लॉग इन करें, अगर नहीं है तो पहले साइन अप करें.

- साइन के बाद आप आधार सीडिंग फॉर्म भरें. इस फॉर्म में आपसे आपके पैन कार्ड का नंबर भी पूछा जाएगा. फॉर्म पूरा भरने के बाद सब्मिट कर दें.

- आधार ऑथेंटिकेशन कम्पलीट होने पर ओटीपी आएगा. इसे डालें, जिसके बाद आपके पास एक कंफर्मेशन का मैसेज आएगा कि आपका म्यूचुअल फंड आधार कार्ड से लिंक हो चुका है.

आधार से लिंक होंगे जमीन के रिकॉर्ड, हर प्लॉट को यूनीक आईडी मिलने से रुकेगी धोखाधड़ी

ऑफलाइन लिंक करने की प्रक्रिया

अगर आप चाहते हैं कि आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन न हो कर ऑफलाइन हो तो इस तरीके को फॉलो करें.

- रजिस्ट्रार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कर लें.

- फॉर्म में पूछे गए जरूरी डिटेल्स मसलन पैन कार्ड, आधार नंबर, ये सब भरना न भूलें. आधार कार्ड को सेल्फ अटेस्ट भी करें. इस फॉर्म को नजदीक स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा कर दें.

- डॉक्यूमेंट का पूरा वेरिफिकेशन होने के बाद आपका म्यूचुअल फंड आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा. इसकी सूचना आपको SMS के जरिए मिलेगी.

Update Your Aadhaar : आधार कार्ड पर खुद अपडेट कर पाएंगे अपनी डिटेल्स, जानिए क्या करना है

SMS और ईमेल से करें लिंक

इसी तरह आप एसएमएस और ईमेल्स के जरिए भी म्यूचुअल फंड को आधार से लिंक कर सकते हैं. तरीका सिंपल है. इसके लिए आपको एक फिक्स फॉर्मेट में एक एसएमएस टाइप कर 9212993399 पर भेजना है. आधार लिंक होने पर कंफर्मेशन का मैसेज आपके पास पहुंच जाएगा.

अगर आधार को ईमेल के जरिए अपडेट करना है तो नया मेल कंपोज करें. सब्जेक्ट में लिखें म्यूचुअल फंड आधार लिंक. मेल में आधार नंबर, पैन नंबर लिखें और रजिस्ट्रार के मेल एड्रेस पर भेज दें. याद रखें आपका जो ईमेल आईडी म्यूचुअल फंड से लिंक है आपको मेल उसी ईमेल आईडी से करना है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: ट्रंप ने पहले भाषण में ऐसा क्या बोला कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा
Topics mentioned in this article