Credit Score हो गया है खराब, तो न हों परेशान, इन 5 आसान तरीकों से तेजी से बढ़ जाएगा सिबिल

Tips to Improve Your Credit Score: आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, उतनी ही आसानी से आपको बैंक लोन या क्रेडिट कार्ड देने के लिए तैयार हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Improve Credit Score: आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, उतनी ही बेहतर आपकी वित्तीय स्थिति मानी जाती है.
नई दिल्ली:

महंगाई के इस दौर में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी न किसी वजह से हमें लोन या क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है. हालांकि, चाहे पर्सनल लोन लेना हो या  होम लोन, कार लोन या फिर क्रेडिट कार्ड इसके लिए आपका सिबिल स्कोर या  क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, उतनी ही बेहतर आपकी वित्तीय स्थिति मानी जाती है. हालांकि, हम कई बार ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिससे  क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है या गिर जाता है.

यहां हम आपको उन वजहों के बारे में भी बताएंगे जिससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. इसके साथ ही हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपना क्रेडिट स्कोर आसानी से सुधार सकते हैं. आइए जानते हैं बारे में...

क्रेडिट स्कोर ठीक रखना क्यों है जरूरी?

सिबिल स्कोर 300 से 900 प्वॉइंट के बीच होता है. यह आपके 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से अपडेट किया जाता है.  जिसमें 550 से 700 प्वॉइंट के स्‍कोर को ठीक माना जाता है .लेकिन 700 से 900 प्वॉइंट के बीच के स्‍कोर को बहुत अच्‍छा माना जाता है. हालांकि, अगर आपका सिबिल स्कोर 750 प्वॉइंट या उससे ज्यादा है तो आपके लिए लोन या क्रेडिट कार्ड लेना काफी आसान हो जाता है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, उतनी ही आसानी से आपको बैंक लोन या क्रेडिट कार्ड देने के लिए तैयार हो जाएगा.

Advertisement

इन वजहों से खराब होता है सिबिल स्कोर

  • अगर आप कोई लोन लेते हैं और समय रहते उसका रीपेमेंट नहीं करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है.
  • क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं जमा करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है.
  • बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन  नहीं करने पर भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है.
  • जब आप कम समय में कई नए लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो इससे आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है.

अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है, तो आपको कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.खराब क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को लोन और क्रेडिट कार्ड पर अधिक ब्याज दरें चुकाने पड़ती हैं.अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है, तो आपको लोन और क्रेडिट कार्ड मिलने में कठिनाई हो सकती है. यहां तक ​​कि अगर आपको लोन मिल भी जाता है, तो ब्याज दरें बहुत अधिक हो सकती हैं. इससे आपके लिए घर, कार या अन्य बड़ी खरीद के लिए लोन लेना  मुश्किल हो सकता है.इतना ही नहीं, आपको लोन या देने से इनकार भी किया जा सकता है.

Advertisement

क्रेडिट स्कोर कैसे सुधार सकते हैं?

यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं.इन आसान टिप्स से आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर बना सकते हैं और अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. हालांकि ये याद रखें कि क्रेडिट स्कोर रातोंरात नहीं बदलता है. अपने स्कोर में सुधार देखने में आपको कुछ समय लग सकता है

Advertisement

1. समय पर लोन का पेमेंट करें

यह आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने का सबसे आसान तरीका है. अपने क्रेडिट कार्ड बिल, लोन और अन्य सभी लोन का भुगतान समय पर करें. यहां तक ​​कि थोड़ी देरी भी आपके स्कोर पर असर डाल सकता है. इसलिए बिना लापरवाही किए लोन की  ईएमआई या क्रेडिट कार्ड बिल समय से पहले भर दें.आपके लोन पेमेंट का रिकॉर्ड जितना अच्‍छा होगा, क्रेडिट स्कोर  भी उतना ही अच्‍छा रहेगा.

Advertisement

2. अपने क्रेडिट यूज रेट को कम रखें

आपके बैंक द्वारा उपलब्ध कुल क्रेडिट लिमिट की तुलना में आपके द्वारा उपयोग की जा रही राशि ही क्रेडिट यूज रेट  है.आप अपनी क्रेडिट सीमा के 30% से कम का उपयोग करें. उदाहरण के लिए, यदि आपकी क्रेडिट सीमा 10,000 रुपये है, तो आपको 3,000 रुपये से अधिक का बकाया नहीं रखना चाहिए.

3.  पुराना क्रेडिट कार्ड बंद न करें

आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित करती है. लोन हिस्‍ट्री बेहतर सिबिल स्कोर बनाने के लिए जरूरी होता है.जितना पुराना आपका क्रेडिट हिस्ट्री होगा, उतना ही बेहतर सिबिल स्कोर होगा.  इसलिए, यदि आपके पास कोई पुराना क्रेडिट कार्ड अकाउंट है जिसका आप उपयोग नहीं करते हैं, तो उसे बंद करने से बचें.

4. नए लोन के लिए सोच समझकर अप्लाई करें

जब आप नए लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो हर बार आपकी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच की जाती है.यह आपके स्कोर को थोड़ा कम कर सकती हैं.  इसलिए, कम समय में अलग-अलग लोन के लिए आवेदन करने से बचें.

5. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती नहीं हैं, हर साल अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें.  यदि आपको कोई गड़बड़ी मिलती है, तो तुरंत इसे ठीक करवा लें.

फ्री में चेक कर सकते हैं क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score for free)

मोबाइल वॉलेट ऐप पेटीएम (Paytm) ने सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा लॉन्च की है. अब आप यूजर्स डिटेल में अपना क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते हैं. इसके जरिए एक्टिव क्रेडिट कार्ड और लोन अकाउंट की क्रेडिट रिपोर्ट भी देख सकेंगे.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...