क्रेडिट स्कोर को बेहतर करने के 5 आसान तरीके

Story created by Vivek Rastogi

Image Credit: iStock

महंगाई के दौर में ज़रूरतें पूरी करने के लिए भी लोन या क्रेडिट कार्ड की ज़रूरत होती है, जिसके लिए CIBIL Score या Credit Score अच्छा होना चाहिए.


Image Credit: iStock

हम कुछ आसान टिप्स लाए हैं, जिनसे आप क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं. याद रहे, स्कोर जितना अच्छा होगा, लोन या क्रेडिट कार्ड मिलना उतना ही आसान होगा.

Image Credit: iStock

ऐसे बिगड़ता है क्रेडिट स्कोर

1. समय पर लोन रीपे नहीं करते
2. क्रेडिट कार्ड बिल समय पर नहीं चुकाते
3. बैंक में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते
4. कम समय में कई लोन अप्लाई करते हैं.

Image Credit: iStock

कैसे सुधारें क्रेडिट स्कोर...?

1. समय पर लोन का पेमेंट करें : यह क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने का सबसे आसान तरीका है.

Image Credit: iStock

2. क्रेडिट यूज़ रेट कम रखें : आपकी क्रेडिट लिमिट की तुलना में इस्तेमाल की गई राशि क्रेडिट यूज़ रेट होता है. क्रेडिट लिमिट के 30% से ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Image Credit: iStock

3. पुराना क्रेडिट कार्ड चलाते रहें : क्रेडिट हिस्ट्री स्कोर को प्रभावित करती है. जितनी पुरानी हिस्ट्री, सिबिल स्कोर बेहतर, सो, पुराना क्रेडिट कार्ड बंद न करें.

Image Credit: iStock

4. कई लोन साथ-साथ अप्लाई न करें : लोन के लिए अप्लाई करने पर क्रेडिट रिपोर्ट जांची जाती है, जिससे स्कोर कम हो सकता है, सो, कम समय में एक से ज़्यादा लोन के लिए अप्लाई न करें.

Image Credit: iStock

5. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें : सुनिश्चित करें, आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती नहीं. हर साल क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें. कोई गड़बड़ी मिले, तो तुरंत ठीक करवाएं.

Image Credit: iStock

इन तरीकों से घर बैठे चेक कर सकते हैं PF बैलेंस

इस तरह की अन्य ख़बरें

Click Here