UPI Lite: नो टेंशन… बिना इंटरनेट भी कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट, यहां जानें क्या है तरीका

UPI Payment: यूपीआई लाइट (UPI Lite) में आप अधिकतम 2,000 रुपये तक रख सकते हैं. आप इसमें आप बिना यूपीआई पिन के 200 रुपये तक का रियल-टाइम पेमेंट कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
NPCI ने साल 2016 में डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए UPI Lite सर्विस लॉन्च किया गया था. 
नई दिल्ली:

UPI Lite: आजकल यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के जरिये लेनदेन करना काफी आसान हो गया है. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) जैसी डिजिटल पेमेंट सिस्टम ने लेन-देन करने के तरीके में एक बड़ा बदलाव लाया है. आजकल ज्यादतर लोग कैश पेंमेंट की जगह यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन चुनते हैं. यूपीआई पेमेंट हमें आसान इसलिए लगता है क्योंकि इससे महज कुछ सेकेंड में एक क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करके या यूपीआई नंबर के जरिये हम पैसे को मर्चेंट या किसी अन्य व्यक्ति के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके साथ ही हमें कैश रखने की जरूरत भी महसूस नहीं होती है. 

यूपीआई पेमेंट के बढ़ते चलन ने ज्यादातर मामलों में नकदी का उपयोग करने की आवश्यकता को खत्म कर दिया है. आप छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजें खरीद कर सेकेंड भर में उसका पेमेंट कर सकते हैं.

UPI Lite सर्विस से कर पाएंगे ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट

कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आपको UPI के जरिये ट्रांजैक्शन करना जरूरी होगा और उस समय इंटरनेट न होने के कारण आप ऑनलाइन पैसा नहीं भेज पाए होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. जी हां,  UPI Lite सर्विस के जरिये ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. UPI Lite आपको पार्शियली ऑफलाइन पेमेंट सर्विस उपलब्ध कराता है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में....

Advertisement

वॉलेट में प्री-लोडेड मनी के जरिये डिजिटल पेमेंट होगा आसान

UPI Lite सर्विस BHIM यूपीआई ऐप पर काम करता है. डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा साल 2016 में लॉन्च किया गया था. आपको पहले अपने बैंक अकाउंट से ऐप के वॉलेट में पैसे ऐड करने होंगे. फिर यूपीआई लाइट का उपयोग करके आप अपने वॉलेट में प्री-लोडेड मनी के जरिये पेमेंट कर सकते हैं. यूपीआई लाइट एक्सेस के करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं..

Advertisement
  • सबसे अपने स्मार्टफोन में BHIM ऐप इंस्टॉल करें.
  • यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए साइन इन करें और अपना बैंक अकाउंट ऐड करें.
  • इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर एक UPI लाइट बैनर दिखेगा इसपर टैप करें.
  • इसके बाद 'इनेबल नाउ' ऑप्शन पर जाएं.
  • यहां अब आपको बैंक अकाउंट और जो अमाउंट ऐप भेजना चाहते हैं वो दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद UPI Lite को इनेबल करें.
  • इसके बाद अपना यूपीआई पिन दर्ज करें.
  • इसके बाद जैसे ही पैसा ट्रांसफर होगा, आपका  यूपीआई लाइट ई-वॉलेट एक्टिव हो जाएगा. 

बिना यूपीआई पिन के 200 रुपये तक का रियल-टाइम पेमेंट

आप अपने UPI लाइट वॉलेट में अधिकतम 2,000 रुपये रख सकते हैं. वहीं, आप इसमें आप बिना यूपीआई पिन के 200 रुपये तक का रियल-टाइम पेमेंट कर सकते हैं. इसमें आपको बार-बार यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement

ये बैंक दे रही हैं यूपीआई लाइट की सुविधा

फिलहाल आठ ऐसे बैंक हैं, जो यूपीआई लाइट की सुविधा दे रहे हैं. इन बैंकों की लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और इंडियन बैंक शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article