Pan card (पैन कार्ड) को Aadhar card (आधार कार्ड) से लिंक है या नहीं, 2 आसान तरीकों से जल्द कर लें Check

Pan Aadhar link: कई लोगों को यह कंफर्म नहीं हो पा रहा है कि क्या उनका पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आयकर विभाग की साइट पर Pan Aadhar link status check page
नई दिल्ली:

Pan Aadhar link is necessary: आयकर विभाग (Income Tax department) ने हाल ही में अपने सर्कुलर के जरिए सभी को सूचित कर दिया है कि 30 जून 2023 के बाद से वो पैन कार्ड अमान्य हो जाएंगे जो आधार कार्ड से लिंक नहीं है. ऐसे में कई लोगों को जिनके कार्ड लिंक नहीं है वे इसके लिए दौड़ भाग भी करने लगे हैं. कुछ लोग ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए इस काम को करने में लग गए हैं तो कुछ अन्य माध्यमों से भी पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने में लग गए हैं.  

लेकिन अभी कई लोगों को यह कंफर्म नहीं हो पा रहा है कि क्या उनका पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है या नहीं. ऐसी स्थिति में इस चेक करने का तरीका भी आसान है. कोई भी आदमी आयकर विभाग की साइट पर जाकर इस स्टेटस को चेक कर सकता है कि क्या उसका पैन कार्ड उसके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं. 

पहला आसान तरीका है कि कोई भी आयकर दाता या फिर ऐसा कोई भी शख्स जिसने आयकर विभाग की साइट पर अपना लॉगिन बना रखा है वह लॉगिन कर यह जांच कर सकता है कि उसका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं. लॉगिन करते ही बाईं ओर पैन कार्ड के नीचे आधार कार्ड दर्शाता है. वहां पर कुछ कॉलम में अपडेट का ऑप्शन भी आ रहा है. आप अपने डिटेल जैसे ही अपडेट करेंगे वैसे ही आपकी सारी डिटेल दिख जाएगी जिसमें आपका यह स्टेटस भी दिखाई देगा कि आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं.

दूसरा तरीका भी बेहद आसान है. आप आयकर विभाग की साइट पर जाएं. यहां पर https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
इस साइट पर जाने पर बाइं ओर लिंक आधार स्टेटस लिखा दिखाई देता है. यहां पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाता है. इस पेज पर आपको अपना पैन नंबर डिटेल और आधार नंबर डिटेल डालना है. जैसे ही आप यह दोनों नंबर डालते हैं. दाहिनी ओर नीचे व्यू लिंक आधार स्टेटस एक्टिव हो जाएगा जिसे क्लिक करने पर आपको अगली ही क्षण पता चल जाएगा कि आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं. अगर है तब अच्छा है, नहीं है तो लिंक करने की प्रक्रिया भी हमने विस्तार से समझाई है. 

Pan Aadhar link: पैन को आधार से जोड़ने के दो आसान तरीके यहां जानिए

Featured Video Of The Day
Moradabad Police Encounter: UP के Moradabad में बदमाशों के साथ एनकाउंटर, दो आरोपी गिरफ्तार