40000 की सैलरी वाले कैसे बन सकते हैं करोड़पति, समझें रूल ऑफ मनी

एक्सपीरियंस और महंगाई दर के हिसाब से आप ने दो से तीन बार नौकरी बदली होगी और आप इंक्रीमेंट आदि लेकर 40 हजार की नौकरी तक पहुंच ही चुके होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
रूल ऑफ मनी, अमीर बनने का फॉर्मूला
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले हमने बात की थी कि कैसे 20 हजार की नौकरी वाले व्यक्ति को कम उम्र से ही निवेश आरंभ कर देना चाहिए. उसका क्या फॉर्मूला होना चाहिए. इससे वह 45-50 की उम्र तक अपना रिटायरमेंट प्लान कर सकता है और उसका बैलेंस करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका होगा. सवाल यह है कि क्या यह फॉर्मूला सभी उम्र के लोगों पर लागू होता है. नहीं. कारण साफ है हर उम्र की वरीयता और स्थिति अलग-अलग होती है और उसी हिसाब से जरूरतें होती हैं. और अंतत: कमाई भी अलग होती है. क्योंकि आप अब फ्रेश नहीं होते अब आप एक्सपीरियंस वाले हो चुके होते हैं. इस दौर आप इतना एक्सपीरियंस ले चुके होते हैं कि आप यह तय करने में लग जाते हैं कि क्या इसी फील्ड में रहना है या फिर फील्ड बदलनी है. आप जिस फील्ड में काम कर रहे होते हैं उसका भविष्य का प्रोग्रेशन आप समझने लगते हैं. आपको यह दिखने या कहें समझ में आने लगता है कि आगे कहां तक आप ग्रोथ करने वाले हैं या फिर क्या कर पाएंगे. 

मान लीजिए लीजिये की 10 साल काम करने के बाद आपकी कमाई अब 40 हजार रुपये प्रतिमाह तक पहुंच गई है. कारण यह कि आपका एक्सपीरियंस और महंगाई दर के हिसाब से आप ने दो से तीन बार नौकरी बदली होगी और आप इंक्रीमेंट आदि लेकर 40 हजार की नौकरी तक पहुंच ही चुके होंगे. 

एक्सपीरियंस वाले लोगों को क्या करना चाहिए How to plan life with 40000 salary per month
10 साल काम करने के बाद आपकी सैलरी 40 हजार रुपये प्रतिमाह की हो चुकी है. जरूरी है कि आप अपने लिए क्या फॉर्मूला तय करते हैं. आपको अपने खर्चों का भी ध्यान रखना है कि और बचत का भी. साथ ही जरूरी है कि आपकी विशेज भी पूरी होनी चाहिए. अब तक आपकी शादी हो चुकी होगी या फिर आप शादी के करने का मन बना रहे होंगे. आपको शादी के लिए भी पैसे चाहिए और शादी हो चुकी होगी तब बच्चा भी हो सकता. ऐसी परिस्थिति में खर्चे में इजाफा होगा, यह तय है. कुछ अहम जरूरतें बढ़ेंगी यह भी तय है. सैलरी भी बढ़ चुकी है. ऐसे में आपको यह ध्यान रखना है कि आप बचत की आदत को न खत्म होने दें. वेल्थ क्रिएटर्स यह बताते हैं कि अब आपको को 40-20-40 का फॉर्मूला अपना चाहिए. यह रूप ऑफ मनी या कहें फॉर्मूला भी उनके लिए है जो संयमित और समझदारी के साथ जीना जानते हैं. 

Advertisement

अब आपकी आय बढ़ चुकी है, जरूरतें बढ़ चुकी हैं, तो आपको अपनी सैलरी का 40 प्रतिशत अपने खर्चों में शामिल करना चाहिए. यदि आप इससे कम में खर्चा चला सकते हैं तब आप बचत के मास्टर हैं. खैर 40 प्रतिशत के हिसाब से अब आप 16 हजार रुपये महीने का खर्चा अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. यानी 192000 रुपये की सालाना खर्चा इस मद के तहत कर सकते हैं. इस रुपये के हिसाब से आप अपना प्लान सालाना के हिसाब से तैयार कर सकते हैं. 

Advertisement

अपनी इच्छाओं को कैसे पूरा करें How to fulfill your wishes

बात अब आपके विशेज की यहां पर आपके पास 20 प्रतिशत का मत है. अब कुछ लोग बोल सकते हैं कि 20 हजार की आय वाले लेख में हमने यहां पर 30 प्रतिशत का मद रखा था तो यहां पर 20 प्रतिशत क्यों कर दिया. यहां गणितज्ञ जानकार समझ ही गए होंगे कि पहले यहां पर 6000 रुपये महीना का खर्चा लिया गया था जो अब 8000 रुपये महीने हो चुका है. यह स्पष्ट है कि आपकी जरूरतें और जिम्मेदारी बढ़ी है ऐसे में आपके पास 96000 रुपये सालाना हो चुका है. आप इसे प्लान के हिसाब से खर्चा कर सकते हैं. आपकी अपनी विशेज के लिए इतना काफी है. आप अपने परिवार की विशेश भी सालाना इतने रुपये में पूरी कर सकते हैं. जरूरी यह नहीं है कि आप एक साथ सारी जरूरतें पूरी करने का निर्णय लें. समय समय पर आप अपनी इच्छाएं और परिवार की इच्छाओं के अनुरूप अपनी प्लानिंग करें और जितना संभव हो सके अपने खर्चे को इतनी रकम के भीतर खर्च करें.

Advertisement

यह भी पढ़ लें समझ लें - अमीर कौन नहीं बनना चाहता, 20000 रुपये महीना की सैलरी वाले भी यूं बन सकते हैं रईस

Advertisement

फाइनेंशियल इंडीपेंडेंस कैसे हासिल करें How to gain financial independence

अब बात सबसे जरूरी पहलू की. यह पहलू इतना अहम है कि आपकी फाइनेंशियल इंडीपेंडेंस या  कहें आर्थिक आजादी के लिए जरूरी है कि आप अपनी सेविंग और इनवेस्टमेंट भी बढ़ाएं. इन उम्र के लिए जो रूल ऑफ मनी है उसके हिसाब से आपको अपनी सैलरी का 40 फीसदी तक बचत करना है. यानि आप 192000 सालाना बचा सकते हैं और लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट प्लान कर लीजिए. यह निवेश और बचत आपको 20 से 25 साल में इतना रिटर्न दे देगा कि आप अपने रिटायरमेंट को प्लान कर लेंगे. निवेश को प्लान करते समय यह ध्यान रखें कि पावर ऑफ कंपाउंडिंग आपके साथ है. बस समझाने के लिए बता दें कि यदि आपकी आय 25 वर्ष है और आप 10 हजार रुपये महीने का निवेश करते हैं और 15 प्रतिशत सालाना का रिटर्न हासिल कर रहे हैं ऐसे में यदि 35 साल का आप निवेश प्लान करते है तब आप को जो मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा वह 14.37 करोड़ रुपये के लगभग बैठेगा. किसी जानकार से ही निवेश की प्लानिंग समझें और उनके हिसाब से समय रहते प्लान बनाकर जमीन पर उतारें और अपने सुखी जीवन का आनंद लें. आगे बात इस निवेश की ही करेंगे. कैसे निवेश प्लान करना चाहिए... 

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं