Debit Card Activation: नया डेबिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें? जानें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

अगर आपने बैंक में नया अकाउंट खुलवाया है या फिर नया डेबिट कार्ड अप्लाई किया है तो उसे इस्तेमाल करने से पहले आपको उसे एक्टिवेट करना पड़ता है. डेबिट कार्ड को तीन तरह से एक्टिवेट किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Debit Card एक्टिवेट करने के कई तरीके हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

डेबिट कार्ड आपके ट्रान्जैक्शन को सेफ और सिक्योर बनाने का सबसे अच्छा बैकिंग टूल है. ये आपके ट्रांजेक्शन को मिनटों में पूरा कर देता है. अगर आपने बैंक में नया अकाउंट खुलवाया है या फिर नया डेबिट कार्ड अप्लाई किया है तो उसे इस्तेमाल करने से पहले आपको उसे एक्टिवेट करना पड़ता है. डेबिट कार्ड को तीन तरह से एक्टिवेट किया जा सकता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने के तरीके और सिंपल और ईज़ी स्टेप्स.

डेबिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें?

डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के कई तरीके हैं. हर  तरीका बहुत ही सुविधाजनक और आसान है. आप चाहे तो घर पर बैठे एसएमएस के जरिए अपना नया डेबिट कार्ड पिन एक्टिवेट कर सकते हैं इसके अलावा एटीएम पर जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी आप आसानी से अपना टैबलेट का व्यक्ति वेट कर पिन जनरेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : "फोटोकॉपी नही 'मास्क्ड आधार' का करें इस्तेमाल", UIDAI ने Aadhaar के दुरुपयोग पर चेताया, ऐसे करें डाउनलोड

एटीएम के माध्यम से नया कार्ड कैसे एक्टिवेट करें?

  एटीएम के जरिए आप अपने नए कार्ड को इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • बैंक द्वारा भेजे गए लिफाफा को खोलें. इसमें आपका चार अंकों का पिन और डेबिट कार्ड होता है.
  • एटीएम में डेबिट कार्ड डालें.
  • बैंक ने जो डेबिट कार्ड दिया है उसमें एक एटीएम नंबर दिया होता है उसे फिल करें. 
  • अब नेक्स्ट स्टेप में एटीएम पिन इनपुट करें.
  • एक नया एटीएम पिन बनाएं
  • अपना नया एटीएम पिन दर्ज करने के लिए मशीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

 अपने डेबिट कार्ड को कॉन्टैक्टलेस तरीके से कैसे एक्टिवेट करें? 

आप अपने डेबिट कार्ड को डिजिटल रूप से भी आप एक्टिवेट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स  को फॉलो करें:

  • इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी बेहद आसानी से आप अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं.  इसके लिए आपने इंटरनेट बैंकिंग से लॉग इन करें. 
  • गेटवे में, डेबिट कार्ड' सेक्शन में जाएँ. 
  • फिर, ड्रॉप-डाउन मेनू से "जेनरेट पिन" या 'पिन बनाएं' में से किसी भी विकल्प को चुनें. 
  • जब आप विकल्प चुनते हैं तो वेबसाइट आपको अपने डेबिट कार्ड को रजिस्टर करने के तरीके के बारे में जानकारी देगी.
  • एटीएम स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने डेबिट कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट करें. 

अगर आपको अपने डेबिट कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो अपने बैंक के  कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें. अगर बैंक ऑनलाइन सेवा प्रदान नहीं करता है, तो प्रतिनिधि आपको बताएंगे कि आप अपने कार्ड को ऑफ़लाइन कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : नई दिल्ली एयरपोर्ट ने RFID टैग की सुविधा शुरू की, सामानों की निगरानी में होगी आसानी, जानें क्या है यह

Advertisement

 फोन बैंकिंग के जरिये डेबिट कार्ड कैसे सक्रिय करें?

मोबाइल बैंकिंग के जरिये अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट  करने के लिए, आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • अपने बैंक के फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करें.
  • अपने बैंक के कस्टमर सर्विस एक्सक्यूटिव से बात करें.
  • एक बार कनेक्ट होने के बाद, अपने डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए फोन कॉल के दौरान आपको दिए गए निर्देशों का पालन करें.

कुछ बैंक डेबिट कार्ड के वेरिफिकेशन और एक्टिवेशन के लिए कस्टमर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजते हैं.  इसलिए, अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट करते समय, अपने फोन को अपने पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ रखें. 

Video : हैदराबाद का बदलता चेहरा, लोकल से हो रहा ग्‍लोबल

Featured Video Of The Day
Delhi Vidhansabha Chunav 2025: Delhi के Budgetपर AAP प्रवक्ता से क्यों भिड़े Tehseen Poonawalla?
Topics mentioned in this article