होली पर घर जाने की जल्दी है तो इन ट्रेनों को जरूर चेक करें

त्योहार मनाने के बाद वापस अपने काम पर पहुंचने के लिए भी आम लोगों के लिए ट्रेन सबसे बड़ा सहारा है. ऐसे में ट्रेनों में छुट्टी लेकर जाने वालों को काफी दिक्कत होती है क्योंकि रिजर्वेशन नहीं मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारतीय रेलवे ने होली पर विशेष टीम चलवाई है.
नई दिल्ली:

होली के लिए केवल दो दिन बाकी हैं और अब होली का त्योहार मनाने के लिए घर जाने वालों की स्टेशनों पर भीड़ उमड़ रही है. अभी यह भीड़ आज शाम से लेकर कल शाम तक और बढ़ेगी और फिर त्योहार मनाने के बाद वापस अपने काम पर पहुंचने के लिए भी आम लोगों के लिए ट्रेन सबसे बड़ा सहारा है. ऐसे में ट्रेनों में छुट्टी लेकर जाने वालों को काफी दिक्कत होती है क्योंकि रिजर्वेशन नहीं मिलता है. अब रेलवे ने भीड़ का अंदाजा लगाते हुए कुछ और ट्रेनों को दौड़ाया है. इन ट्रेनों को अलग अलग रूट पर चलाया जा रहा है ताकि रेलवे यात्रियों को ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े.

पूर्व मध्य रेल की ओर 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया था. जिन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है उससे दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र से बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा  कुल 124 फेरे लगाए जायेंगे.

पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से जिन नए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है उनकी लिस्ट -

गाड़ी सं. 02191/02192  जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल  -  
गाड़ी सं. 02155/02156  रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल  
गाड़ी सं. 09817/09818  कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल
गाड़ी सं. 01123/01124  पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल
गाड़ी सं. 01043/01044  लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल
गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल
02250/02249 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना के बीच चलेगी होली स्पेशल रेलगाड़ी (कुल 02 फेरे)   
 

Advertisement

आइए देखें रेलवे द्वारा जारी पूरी सूची.

होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी list -
04053/04054 - आनंद विहार टर्मिनल से उधमपुर - आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित एसी एक्सप्रेस
04672/04671 - श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04530/04529 - बठिंडा से वाराणसी - बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04052/04051 - आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04048/04047 - आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
04518/04517 - चंडीगढ़ - गोरखपुर - चंडीगढ़ रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04412/04411 - आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04060/04059 - आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04062/04061 - दिल्ली से बरौनी - दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04064/04063 - आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04070/04069 - आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04068/04067 - नई दिल्ली से दरभंगा - नई दिल्ली रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04066/04065 - दिल्ली से पटना - दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
03251/03252 - राजगीर से आनंद विहार - राजगीर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष
05577/05578 - सहरसा से अंबाला कैंट - सहरसा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
05269/0527 - मुजफ्फरपुर से वलसाड - मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

Advertisement

गौरतलब है कि त्योहारों के सीजन में रेलवे हर बार स्पेशन ट्रेन चलाने की घोषणा करता है. जरूरत के हिसाब से समय और ट्रेनों की संख्या में बदलाव भी किया जाता है. इसलिए जरूरी है कि यात्री आधिकारिक साइट पर जाकर स्वयं भी जानकारी को चेक कर ले. www.indianrail.gov.in/.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई