New Income Tax Bill : सरकार 6 फरवरी को पेश कर सकती है नया इनकम टैक्स बिल, कई बड़े बदलाव की तैयारी  

NEW Income Tax Bill Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए बताया कि सरकार अगले हफ्ते संसद में नया इनकम टैक्स कानून लाने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
New Income-Tax Bill: सूत्रों के मुताबिक, नए बिल में टैक्स का दायरा बढ़ाने पर फोकस होगा,
नई दिल्ली:

नए इनकम टैक्स बिल (New Tax Bill) का ड्राफ्ट 6 फरवरी को बजट सेशन के दौरान संसद में पेश किया जा सकता है. NDTV PROFIT ने यह एक्सक्लूसिव जानकारी दी है. यह बिल मौजूदा इनकम टैक्स कानून में बड़े बदलाव लाने वाला है. खबरों के मुताबिक, इसमें करीब 3 लाख शब्द हटाए जा सकते हैं, जिससे इसे समझना आसान होगा. फिलहाल, इनकम टैक्स कानून (Income Tax Law) लगभग 6 लाख शब्दों का है, जिसे आधे से कम करने की योजना बनाई गई है.  

टैक्स दायरा बढ़ाने पर फोकस  

सूत्रों के मुताबिक, नए बिल में टैक्स का दायरा बढ़ाने पर फोकस होगा, इस बदलाव से सरकार टैक्स सिस्टम को और प्रभावी बनाना चाहती है.  

बजट 2025 में वित्त मंत्री का ऐलान  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  (Nirmala Sitharaman on Income Tax) ने बजट 2025-26 पेश करते हुए बताया कि सरकार अगले हफ्ते संसद में नया इनकम टैक्स कानून लाने जा रही है.

उन्होंने कहा, "जिस तरह हमारी सरकार ने भारतीय न्याय संहिता को भारतीय दंड संहिता से रिप्लेस किया, उसी तरह यह नया इनकम टैक्स बिल भी 'न्याय' की भावना को आगे बढ़ाएगा. नया कानून साफ और सीधा होगा, जिसमें मौजूदा कानून के आधे से भी कम चैप्टर और शब्द होंगे. यह टैक्सपेयर्स और टैक्स डिपार्टमेंट दोनों के लिए समझना आसान होगा, जिससे टैक्स मामलों में अनिश्चितता और विवाद कम होंगे."  

2024 में हुई थी घोषणा  

यह नया इनकम टैक्स कानून पिछले बजट (2024-25) में की गई घोषणा के आधार पर लाया जा रहा है. जुलाई 2024 में वित्त मंत्री ने कहा था कि इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की पूरी समीक्षा छह महीने के भीतर पूरी की जाएगी. अब सरकार इस बिल को पेश करने के लिए तैयार है.  नए इनकम टैक्स कानून से टैक्स सिस्टम को सरल बनाने और विवादों को कम करने की उम्मीद की जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
Budget Session 2025: Lok Sabha में Mahakumbh हादसे को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल |Om Birla| Parliament