SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने फिर बढ़ाई FD की ब्याज दरें, 10 साल की स्कीम पर मिलेगा फायदा

एसबीआई की एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद, आम जनता को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 5 प्रतिशत से 5.10 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा. दूसरी ओर, सीनियर सिटीजंस को इसके लिए 5.6 परसेंट मिलेगा, जो पहले 5.5 परसेंट था.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Fixed Deposit : SBI ने बढ़ाई हैं अपनी ब्याज दरें. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अगर आप एसबीआई अकाउंट होल्डर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) के रेट एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हफ्ते भर पहले शॉर्ट ड्यूरेशन वाली एफडी की ब्याज दरें बढ़ाई थीं. एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार  एसबीआई ने बड़ी बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक इस बार 10 साल की अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया गया है. 

 22 जनवरी से लागू होंगी ब्याज की नई दरें

 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बढ़ी हुई ब्याज दरें 22 जनवरी से लागू होंगी. एसबीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एफडी की बढ़ी हुई ब्याज दरों को लेकर जानकारी दी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक एफडी की बढ़ी हुई ब्याज दरें दो करोड़ से कम राशि की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए लागू की गई हैं. जो भी एफडी 2 करोड रुपए से कम की होंगी उनमें नई दरों का फायदा मिलेगा. 7 दिन से लेकर 10 साल तक फिक्स्ड डिपाजिट यानी एफडी पर  इंटरेस्ट रेट बढ़ाया गया है. यह दरें 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10% बढ़ाई गई हैं. 

 इतनी बढीं ब्याज दरें

एसबीआई की एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद, आम जनता को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 5 प्रतिशत से 5.10 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा. दूसरी ओर,  सीनियर सिटीजंस को इसके लिए 5.6 परसेंट मिलेगा, जो पहले 5.5 परसेंट था.  सार्वजनिक ऋणदाता की वेबसाइट के मुताबिक, कम अवधि वाले एफडी अकाउंट को लेकर हुए बदलाव के पहले पिछले साल 8 जनवरी को ब्याज दरों में संशोधन किया गया था.

 यहां देखें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एफडी की बढ़ी हुई दरें

  • 7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 2.90 परसेंट    सीनियर सिटीजंस के लिए - 3.40 परसेंट
  • 46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए - 3.90 प्रतिशत, सीनियर सिटीजंस के लिए - 4.40 प्रतिशत
  • 180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए - 4.40 प्रतिशत,सीनियर सिटीजंस के लिए - 4.90 प्रतिशत
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम: आम जनता के लिए - 4.40 प्रतिशत, सीनियर सिटीजंस के लिए - 4.90 प्रतिशत
  • 1 साल से  2 साल से कम: आम जनता के लिए - 5.10 प्रतिशत, सीनियर सिटीजंस के लिए - 5.60 प्रतिशत
  • 2 साल से 3 साल से कम: आम जनता के लिए - 5.10 प्रतिशत, सीनियर सिटीजंस के लिए - 5.60 प्रतिशत
  • 3 साल से 5 साल से कम: आम जनता के लिए - 5.30 प्रतिशत, सीनियर सिटीजंस के लिए - 5.80 प्रतिशत
  • 5 साल और 10 साल तक: आम जनता के लिए - 5.40 प्रतिशत, सीनियर सिटीजंस के लिए - 6.20 प्रतिशत
Featured Video Of The Day
Samsung के अगले Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स की पहली झलक! | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article