केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का इंझट खत्म, नहीं लगेगा जुर्माना

Canara Bank Minimum Balance: केनरा बैंक के ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट या NRI सेविंग अकाउंट में अगर एवरेज मंथली बैलेंस से कम अमाउंट भी रखते हैं, तो भी उन्हें अब कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी. बैंक ने यह नया नियम 1 जून 2025 से लागू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Canara Bank Savings Account Minimum Balance: केनरा बैंक AMB से संबंधित चार्ज हटाने वाला पहला पब्लिक सेक्टर का बैंक बन गया है.
नई दिल्ली:

केनरा बैंक ने सेविंग अकाउंट होल्डर्स (Canara Bank Savings Account )को बड़ी राहत दी है. बैंक ने अपने सभी सेविंग बैंक अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस  (AMB - Average Monthly Balance) रखने की जरूरत को पूरी तरह खत्म कर दिया है. यानी केनरा  बैंक के ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट या NRI सेविंग अकाउंट में अगर एवरेज मंथली बैलेंस से कम अमाउंट भी रखते हैं, तो भी उन्हें अब कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी. बैंक ने यह नया नियम 1 जून 2025 से लागू कर दिया है.

अपने इस फैसले के साथ, केनरा बैंक AMB से संबंधित चार्ज हटाने वाला पहला पब्लिक सेक्टर का बैंक बन गया है. इसका मतलब है कि सभी सेविंग अकाउंट होल्डर अब बिना किसी पेनल्टी के जीरो बैलेंस अमाउंट रख सकते हैं. इस कदम का मकसद ग्राहकों को ज्यादा सुविधा देना है.

एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) की रिक्वायरमेंट को पूरी तरह से हटाने से जिन अकाउंट होल्डर्स को फायदा होगा उनमें सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट और NRI सेविंग बैंक अकाउंट शामिल हैं.

इस (PSU) बैंक ने शनिवार को एक स्टेटमेंट में कहा, “1 जून 2025 से लागू, यह पहल केनरा बैंक को लीडिंग पब्लिक सेक्टर बैंक (PSB) के तौर पर स्टेब्लिश करती है. केनरा बैंक के किसी भी कस्टमर को अपने सेविंग बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर अब कोई पेनल्टी या फीस नहीं देनी होगी.”

एवरेज मंथली बैलेंस होता क्या है?

एवरेज मंथली बैलेंस (Average Monthly Balance) वह मिनिमम अमाउंट होता है, जिसे पेनल्टी से बचने के लिए पूरे महीने सेविंग अकाउंट में मेंटेन रखना जरूरी होता है. बैंक कस्टमर के अकाउंट टाइप और ब्रांच की लोकेशन के हिसाब से मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस तय करते हैं. पहले केनरा बैंक के ग्राहकों को भी दूसरे बैंकों की तरह उनके अकाउंट के टाइप के हिसाब से मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस मेंटेन करना जरूरी था. इस नियम का पालन न कर पाने पर बैंक ग्राहक से जुर्माना वसूलता था.

नए नियम से लाखों ग्राहकों को होगा फायदा

नई पॉलिसी के तहत केनरा बैंक के सभी सेविंग अकाउंट होल्डर्स अब अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त से आजाद हैं. इस कदम से सैलरीड इंडिविजुअल, सीनियर सिटीजन, स्टूडेंट, NRI और बैंकिंग सर्विस का पहली बार इस्तेमाल करने वालों सहित लाखों केनरा बैंक कस्टमर को फायदा होगा. अब ना तो उन्हें अपने बैंक में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की चिंता होगी और न ही ऐसा न हो पाने पर कोई जुर्माना भरने का डर.

Featured Video Of The Day
NDA Parliament Meet: हर हर महादेव के नारे..Operation Sindoor की कामयाबी के लिए PM Modi का सम्मान