Gold Price Today: आज क्या है सोने-चांदी का भाव? खरीदारी से पहले फटाफट चेक करें 10 ग्राम सोने का रेट

Gold Silver Price Today August 8, 2024: मिडिल ईस्ट में तनाव  (Middle East Tensions) और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती (US Interest Rate Cuts) की उम्मीदों के चलते सोने की मांग बढ़ी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold price in India on August 8: दिल्ली में 24 कैरेट सोना 63,640 रुपये और 22 कैरेट सोना 69,410 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today:  सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. अगर आप सोने या फिर चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दुनिया भर में सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate Today) में आज यानी 8 अगस्त को मामूली बढ़त देखी जा रही है. इसके साथ ही भारत में भी सोने और चांदी (Gold Price in India) के दाम बढ़ गए हैं.

सोने की खरीद से पहले इससे पहले यह जान लें कि आज देश के अलग-अलग शहरों में सोना और चांदी किस भाव पर मिल रहा है. यहां हम आपको  24 कैरेट  और 22 कैरेट सोने का ताजा भाव (Latest Gold Rate In India) बताने जा रहे हैं...

देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव? (Gold Rate Today) 

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 69,410 रुपये और 22 कैरेट सोना 63,640 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 69,260 रुपये और 22 कैरेट सोना 63,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 69,260 रुपये और 22 कैरेट सोना 63,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना 69,050 रुपये और 22 कैरेट सोना 63,290 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

MCX पर सोने चांदी की कीमत (Gold Silver Prices Today) 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार, 8 अगस्त  2024 को सोने और चांदी दोनों की कीमतों (Gold and Silver Prices) में  मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाले सोने का दाम (Gold Rate Today) 117 रुपये की बढ़ोतरी या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 69,082 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. 5 सितंबर 2024 को डिलिवरी होने वाले चांदी की कीमत (Silver Rate Today) में भी आज बढ़त दर्ज की गई. यह 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78961 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

क्यों महंगा हुआ सोना? (Gold and Silver Rate Today)

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें (Gold prices) गुरुवार को बढ़ गईं. मिडिल ईस्ट में तनाव  (Middle East tensions)और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती ( US interest rate cuts) की उम्मीदों के चलते सोने की मांग बढ़ी. हाजिर सोना (Spot gold) 0.3 प्रतिशत बढ़कर 2389.42 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोने का वायदा (US gold futures)0.2 प्रतिशत घटकर 2428.40 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका