Gold-Silver Price Today: आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें कितने बढ़ गए दाम

Gold-Silver Price 19 January 2024: मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट में तेजी देखी जा रही है. वहीं, चांदी की कीमत भी बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold-Silver Price Update: 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं आपके लिए जरूरी खबर है. देश भर में आज यानी 19 जनवरी 2024 को एक बार फिर सोना-चांदी महंगा (Gold-Silver Rate Today) हो गया है. देश में आज 24 कैरेट सोने का रेट 240 रुपये यानी 0.39% बढ़कर  62,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया है.जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 56,980 रुपये प्रति 10 ग्राम  है.

वहीं, अगर चांदी की बात करें तो आज चांदी की कीमत (Silver Price) भी बढ़ गई है.आज चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़कर 71,100 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.

देश के सभी महानगरों में सोने का रेट (Gold Rates)

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 63,970 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना  52,285 रुपये और 22 कैरेट सोना 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.


MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Price)

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 61876.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 2:50 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 306.00 रुपये(0.5%)  की तेजी के साथ 62075.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 71461.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 2:50 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 176.00 रुपये(0.25%) यानी बढ़कर  73987.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है.
 

Featured Video Of The Day
Omar Abdullah Vs Mehbooba Mufti: Indus Waters Treaty पर भिड़ गए महबूबा और उमर? | Operation Sindoor