Gold Price Today: 1 लाख के पार पहुंचने के बाद इतना सस्ता हुआ सोना!खरीदारी का शानदार मौका, फटाफट चेक करें रेट

Gold Prices Today on 23 April 2025: आज आपके पास सस्ते रेट पर सोना (Gold Become Cheaper) खरीदने का शानदार मौका है.सोने की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना किस भाव पर मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold Rate Today In India: कमोडिटी मार्केट में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 2,050  रुपये की गिरावट के साथ ₹95,520 प्रति 10 ग्राम पर आ गई है.
नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today April 23, 2025: अगर आप पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम पर नजर रख रहे हैं तो आपने जरूर देखा होगा कि कुछ समय पहले तक सोने की कीमतें आसमान छू रही थीं. 24 कैरेट गोल्ड ने ₹1 लाख के करीब पहुंचकर नया रिकॉर्ड बना लिया था. लेकिन अब आपको राहत देने वाली खबर है .आज यानी 23 अप्रैल को सोने के दाम में तगड़ी गिरावट (Gold Rate Falls In India) आई है.

सस्ते रेट पर सोना खरीदने का शानदार मौका

ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये बढ़िया मौका हो सकता है. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आज का दिन फायदेमंद हो सकता है. आज आपके पास सस्ते रेट पर सोना (Gold Become Cheaper) खरीदने का शानदार मौका है. सोने की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना किस भाव (Today Gold Rate) पर मिल रहा है.तो चलिए जानते हैं...

कितना सस्ता हुआ सोना? (Gold Prices Today) 

कमोडिटी मार्केट में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 2,050  रुपये की गिरावट के साथ ₹95,520 प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. वहीं, एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स में भी गिरावट देखने को मिली है. जून डिलीवरी वाला गोल्ड ₹95,250 पर ट्रेड कर रहा है, जो कि 2.1% की गिरावट है. इसका डे हाई ₹96,500 और डे लो ₹94,959 रहा.

सोने की कीमत में क्यों आई गिरावट?

सोने की कीमत में यह गिरावट ग्लोबल मार्केट में आई कमजोरी के चलते देखने को मिली है. अमेरिका में मंदी की आशंका, डॉलर की कमजोरी और धीमी अर्थव्यवस्था , लगातार महंगाई जैसे हालात ने बीते हफ्तों में सोने की कीमत को बढ़ा दिया था. लेकिन अब जब ट्रेडर्स ने प्रॉफिट बुकिंग शुरू की, तो कीमतें नीचे आ गईं.

आपके शहर में सोने का रेट कितना है? (Gold Rate Today)

देश के कई शहरों में सोना आज सस्ता हो गया है. अगर आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या चेन्नई में हैं, तो खरीदारी से पहले जान लीजिए आज का भाव-

  • दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹95,200 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोना ₹87,267 प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹95,370 और 22 कैरेट ₹87,423 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
  • चेन्नई में सोने की कीमत सबसे ज्यादा है, जहां 24 कैरेट सोना ₹95,640 और 22 कैरेट ₹87,670 प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • वहीं, कोलकाता में 24 कैरेट सोने का रेट ₹95,240 और 22 कैरेट ₹87,303 प्रति 10 ग्राम है.


सोने की कीमतों में आई गिरावट उन लोगों के लिए मौका हो सकती है, जो ऊंचे दाम की वजह से अब तक खरीदारी नहीं कर पाए थे. ऐसे में आज सोना सस्ते रेट पर खरीदने का सही समय हो सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर आतंकी हमले पर AAP प्रवक्ता Priyanka Kakkar ने सरकार से पूछा सवाल?