Today Gold Price: अचानक साढ़े 6 हजार क्यों घट गए 1 लाख छू रहे सोने के दाम, क्या यही है सही मौका?

Latest Gold Price: बीते कई महीनों से सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को बहुत परेशानी भी हो रही है. लेकिन, अब सोने के दाम एकदम से धड़ाम हुए हैं. आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold Price: सोने के दाम 93 हजार के पास पहुंचे

Gold New Rates: भारत में पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमतों (Gold Price) में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है. किसी समय में 85 हजार के पास के रेट्स अब 90 हजार के पार पहुंच चुके हैं. लेकिन, शुक्रवार को सोने के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट 10 ग्राम सोना गिरकर 93,500 रुपए के नीचे आ गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट (24 Carat Gold Price) के 10 ग्राम सोने की कीमत 968 रुपए कम होकर 93,393 रुपए हो गई है. बता दें कि इससे पहले यह कीमत 94,361 रुपए थी.

सोने के अचानक कम हुए दाम

बढ़ गए चांदी के दाम

जहां सोने के दाम कम हुए, वहीं, चांदी की कीमत 86 रुपए बढ़कर 94,200 रुपए प्रति किलो हो गई है. इससे पहले चांदी की कीमत 94,114 रुपए प्रति किलो थी. हाल के दिनों में सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है. इस हफ्ते सोने की कीमत करीब 2,200 रुपए कम हो गई है.

22 अप्रैल को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव अब तक के सबसे ज्यादा लेवल एक लाख रुपए को छू गया था.

सोने का बाजार में लेटेस्ट भाव

24 कैरेट के अलावा, 22 कैरेट के सोने की कीमत 91,115 रुपए प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट के सोने का भाव 83,120 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के सोने की कीमत कम होकर 75,650 रुपए हो गई है. सोने की कीमतों में कमी आने की वजह डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में कमी आना बताई गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- हाउस अरेस्ट पर लगे अश्लीलता के आरोप तो सपोर्ट में आई ये एक्ट्रेस, बोली- प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस...

Advertisement

डॉलर के सामने मजबूत हुआ रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 40 पैसे की तेजी के साथ 84 के स्तर के नीचे पहुंच गया है. यह सात महीनों में पहला मौका है जब डॉलर की तुलना में रुपया इस स्तर पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बीते कुछ दिनों में सोने की कीमतों में नरमी देखी गई है. फिलहाल, यह 3,265 डॉलर प्रति औंस के करीब बना हुआ है. 22 अप्रैल को यह 3,500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- अकाउंट बैन हुए तो बौखलाए पाकिस्तान के ये एक्टर, फवाद खान पर भी कसा तंज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan के Army Chief Asim Munir कहां गायब हैं? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article