Gold Investment: सोने में निवेश का सबसे बेस्ट और आसान तरीका, ऐसे घर बैठे कमाएं तगड़ा मुनाफा!

Gold Investment Tips:आपको सोना खरीदने के लिए न तो दुकान जाने की जरूरत है और न ही ज्वेलरी खरीदने की. अब आप घर बैठे, सिर्फ मोबाइल से सोने में निवेश कर सकते हैं.  इस तरीके से न सिर्फ आप मुनाफा कमा सकते हैं, बल्कि महंगाई और बाजार के उतार-चढ़ाव से भी खुद को बचा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Best Gold Investment Options: आज के डिजिटल जमाने में अगर आप कम रिस्क में, स्मार्ट तरीके से निवेश करना चाहते हैं तो गोल्ड में ऑनलाइन निवेश एक बेहतरीन ऑप्शन है.
नई दिल्ली:

इन दिनों जैसे -जैसे महंगाई बढ़ रही है, शेयर बाजार कभी चढ़ता है तो कभी गिरता है. ऐसे में अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि मोटी कमाई के लिए निवेश कहां करें? तो इस सवाल का जवाब है सोना यानी Gold. बीते कई साल से निवेशकों के लिए यह एक भरोसेमंद इनवेस्टमेंट ऑप्शन रहा हैअगर आप भी सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे गोल्ड ट्रेडिंग का सबसे अच्छा तरीका और  इसके फायदे के बारे में भी जानेंगे.

घर बैठे मोबाइल से सोने में करें निवेश

इसमें आपको सोना खरीदने के लिए न तो दुकान जाने की जरूरत है और न ही ज्वेलरी खरीदने की. अब आप घर बैठे, सिर्फ मोबाइल से सोने में निवेश (Gold Investment) कर सकते हैं.  इस तरीके से न सिर्फ आप मुनाफा कमा सकते हैं, बल्कि महंगाई और बाजार के उतार-चढ़ाव से भी खुद को बचा सकते हैं. इसमें न तो मेकिंग चार्ज देना होता है और न ही GST की झंझट होती है.

Gold क्यों है फायदे का सौदा?

सोने की कीमतें आमतौर पर तब बढ़ती हैं जब शेयर बाजार गिरता है. यानी जब बाकी इनवेस्टमेंट ऑप्शन आपको नुकसान दे रहे होते हैं, उस वक्त सोना आपके पोर्टफोलियो को बैलैंस करता है.आर्थिक अनिश्चितता हो या किसी देश में तनाव का माहौल ऐसे समय में लोग सबसे पहले सोने की ओर रुख करते हैं. इसका कारण है सोने की हाई लिक्विडिटी यानी इसे तुरंत कैश में बदला जा सकता है. यही वजह है कि ये निवेश का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है.

Advertisement

अब डिजिटल तरीके से Gold में करें निवेश

अब आपको फिजिकल गोल्ड खरीदने की जरूरत नहीं है. इसके बजाय आप डिजिटल तरीके से सोने में निवेश कर सकते हैं, जिसमें आपके पैसे की पूरी सुरक्षा रहती है और सोने को संभालने की चिंता नहीं होती.इसके लिए आपके पास एक कमोडिटी ब्रोकर और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म होना चाहिए. 

Advertisement

आपको MCX जैसे एक्सचेंज पर डीमैट अकाउंट खोलना होता है. फिर आप अपनी क्षमता और रिस्क मैनेजमेंच  के आधार पर Gold फ्यूचर्स या ऑप्शंस में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

क्या होती है गोल्ड की कमोडिटी ट्रेडिंग?

सोने की कमोडिटी ट्रेडिंग का मतलब है कि आप सोने को फिजिकली न खरीदें, बल्कि उसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव से फायदा कमाएं. इसके लिए दो विकल्प होते हैं...गोल्ड फ्यूचर्स और गोल्ड ऑप्शंस.

Advertisement
  • गोल्ड फ्यूचर्स में आप किसी तय तारीख पर, तय रेट पर सोना खरीदने या बेचने का कॉन्ट्रैक्ट लेते हैं.
  • गोल्ड ऑप्शंस आपको ज्यादा फ्लैकसिबल और कम रिस्क के साथ निवेश का मौका देता है.

Gold ETF: सोने में निवेश का सबसे आसान तरीका

अगर आप चाहते हैं कि आपको न तो सोना संभालना पड़े और न ही कोई टैक्स या चार्ज झेलना पड़े, तो गोल्ड ETF आपके लिए बेस्ट है. इसमें न मेकिंग चार्ज लगता है और न GST. बस आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है.गोल्ड ETF की कीमतें भी सोने के भाव के साथ चलती हैं, तो जैसे-जैसे सोना महंगा होगा, आपका प्रॉफिट बढ़ेगा. जबकि फिजिकल गोल्ड बेचने पर सिर्फ सोने का दाम मिलता है, बाकी टैक्स और चार्ज का पैसा नहीं लौटता.

कम निवेश में ज्यादा रिटर्न का मौका

कमोडिटी ट्रेडिंग के जरिये आप छोटे मार्जिन में बड़ी डील कर सकते हैं. यानी कम निवेश में ज्यादा पोजीशन ली जा सकती है, जिससे मुनाफा बढ़ता है. साथ ही सोने की लिक्विडिटी इतनी ज्यादा होती है कि जब चाहे आप इससे एग्जिट कर सकते हैं.

सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें आपको सोने को कहीं रखने की जरूरत नहीं होती, चोरी या नुकसान का रिस्क नहीं होता.

गोल्ड में ऑनलाइन निवेश एक बेहतरीन ऑप्शन

आज के डिजिटल जमाने में अगर आप कम रिस्क में, स्मार्ट तरीके से निवेश करना चाहते हैं तो गोल्ड में ऑनलाइन निवेश एक बेहतरीन ऑप्शन है. ना तो कोई झंझट, ना ही कोई टैक्स का टेंशन और मुनाफा भी अच्छा. तो अब इंतजार किस बात का? आज ही मोबाइल उठाइए और इन स्मार्ट और सुरक्षित तरीके से Gold में निवेश शुरू कीजिए.

ये भी पढ़ें-  सोना खरीदने का सबसे अच्छा तरीका: न मेकिंग चार्ज, न GST – बहुत कम लोगों को मालूम है गोल्ड इन्वेस्टमेंट का ये फॉर्मूला

Featured Video Of The Day
Assam: Goalpara में Police और स्थानीय लोगों के बीच झड़प, भीड़ ने पुलिस पर कर दी पत्थरबाजी