Gold Price Today: आज क्या है सोने-चांदी का भाव, खरीदारी से पहले यहां चेक करें 10 ग्राम सोने का रेट

Gold-Silver Rate Today 2 July 2024: पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने की कीमत में गिरावट आई है. इसकी कीमत में करीब 0.62% घट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gold and Silver Price Today 2 July 2024:दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 73024 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत 87890 रुपये प्रति किलोग्राम है.
नई दिल्ली:

Gold- Silver Price Updates: आज यानी 2 जुलाई को सोना (Gold Rate Today) महंगा हो गया है. हालांकि आज चांदी की कीमत (Silver Rate Today) घट गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सोने के भाव (Today Gold Rate) में तेजी आई  है. 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना आज 2:30 बजे 0.15% यानी 105 रुपये की बढ़त के साथ 71625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. पिछले दिन सोना 71654 पर बंद हुआ था.  

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

वहीं, मंगलवार को MCX पर चांदी की कीमत (Today Silver Rate ) भी बढ़ गई है. 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.37% यानी 324 रुपये चढ़कर 87846 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.बीते दिन चांदी 87522 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

देश के प्रमुख शहरों में आज यानी 2 जुलाई 2024 को सोने-चांदी के दाम कुछ इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 73024 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत 87890 रुपये प्रति किलोग्राम है.
  • मुंबई में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 73311 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत 87890 रुपये प्रति किलोग्राम है.
  • चेन्नई में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 73096 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत 87980 रुपये प्रति किलोग्राम है.
  • कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 73743 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत 87890 रुपये प्रति किलोग्राम है.

पिछले महीने करीब 0.06% बढ़े सोने के दाम

पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने की कीमत में गिरावट आई है. इसकी कीमत में करीब 0.62% घट गई है. वहीं, पिछले महीने के दौरान सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई थी, जिसमें करीब 0.06% की कमी आई थी.
 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News