जागो ग्राहक जागो. अपने ग्राहकों को जगाने के लिए भारतीय सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है. यदि आप खाद्य उत्पादों द्वारा किए गए भ्रामक दावों से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए उपभोक्ताओं को खाद्य उत्पाद लेबल पर किए गए भ्रामक दावों की सीधे रिपोर्ट कर सकेंगे.
FOSCOS पर करें रिपोर्ट
भारतीय खाद्द सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने जिस डिजिटल सुविधा की शुरुआत की है उसका नाम FOSCOS है. उपभोक्ता अब पैक किए गए खाद्य पदार्थों पर प्रदर्शित भ्रामक या झूठे दावों के संबंध में फूड सेफ्टी कनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से या खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली [https://foscos.fssai.gov.in ] के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
अब उत्पाद पर दावा हो वैज्ञानिक
यह उपभोक्ता-केंद्रित कदम खाद्य सुरक्षा और मानक (विज्ञापन और दावे) विनियम, 2018 और लेबलिंग और प्रदर्शन विनियम, 2020 के तहत FSSAI के नियामक ढांचे पर आधारित है, जिसमें यह अनिवार्य है कि खाद्य उत्पादों पर किए गए सभी दावे सत्य, स्पष्ट, सार्थक, गैर-भ्रामक हों और यह दावा कि भोजन में कुछ पोषण या स्वास्थ्य संबंधी गुण हैं, वैज्ञानिक रूप से सिद्ध होने चाहिए. यदि किसी उत्पाद पर भाम्रक दावों की पुष्टि हो जाती है तो उत्पादक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी तय है. ऐसे में अब सभी उत्पादकों को जिम्मेदारी से अपनी मार्केटिंग करनी होगी.
यहां से डाउनलोड करें एप्लिकेशन
यह पहल FSSAI की विज्ञापन और दावा निगरानी समिति (एएमसी) के कामकाज के अनुरूप भी है, जो नियामक अनुपालन की जांच के लिए खाद्य उत्पादों के लेबल और विज्ञापन में किए गए दावों की निगरानी करती है. फूड सेफ्टी कनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. यदि अब कोई भी उत्पादक भ्रामक दावा करते दिखे तो आप इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.