Flipkart Big Year End Sale: आ गया सबसे सस्ता iphone 14 खरीदने का मौका, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Flipkart Big Year End Sale 2023: iPhone 14 सीरीज का अलग-अलग वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर ढेरों ऑफर्स के साथ मिल रहा है. आप आईफोन की खरीद से पहले इन ऑफर्स के बारे में जरूर जान लें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Flipkart Big Year End Sale 2023 में APPLE iPhone 14 पहली बार इतना सस्ता मिल रहा है.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

साल 2023 के खत्म होने से पहले फ्लिपकार्ट ने आखिरी महीने में ईयर एंड सेल (Flipkart Sale 2023) शुरू किया है.Flipkart Big Year End Sale  9 दिसंबर से शुरू हो गई है. ये सेल 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स से लेकरकई तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी है. अगर आप iphone 14 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको लिए यह शानदार मौका है. इस फ्लिपकार्ट सेल में आप आईफोन 14 को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं.

तो चलिए हम आपको आईफोन 14 सीरीज पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में डिटेल से बताते हैं. इसके साथ ही हम आपको उन सभी शर्तों को भी बताएंगे जिसके तहत आप iphone 14 पर एक या दो नहीं बल्कि 30,000 से अधिक का बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं.

iPhone 14 सीरीज का अलग-अलग कलर और स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर ढेरों ऑफर्स के साथ मिल रहा है. आप आईफोन की खरीद से पहले इन ऑफर्स के बारे में जरूर जान लें. यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा. 

Apple iphone 14 128 GB Blue Offer Price Details:

अगर APPLE iPhone 14 (Blue, 128 GB) की बात करें तो इसका ऑरिजनल प्राइस  69,900 रुपये है. लेकिन सेल के दौरान 15 % डिस्काउंट के साथ यह ₹58,999 में खरीद सकते हैं.वहीं, एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 34 हजार 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.अगर आप एक्सचेंज डिस्काउंट की शर्तों के पूरा कर पाते हैं तो आप सबसे सस्ते दाम पर आईफोन खरीद पाएंगे. यह आपको सिर्फ 24,999 रुपये में मिल सकता है.

Apple iphone 14 256 GB Blue Offer Price Details:

वहीं, APPLE iPhone 14 (Blue, 256 GB) का ऑरिजनल प्राइस 79,900 रुपये है. लेकिन सेल के दौरान 13% डिस्काउंट के साथ यह 68,999 रुपये में मिल रहा है. अगर आप एक्सचेंज डिस्काउंट की शर्तों के पूरा कर पाते हैं तो यह आपको  34 हजार 500 रुपये तक की छूट के साथ सिर्फ 34,999 रुपये में मिल सकता है.

Apple iphone 14 512 GB Blue Offer Price Details:

इसके साथ ही , APPLE iPhone 14 (Blue, 512 GB) का ऑरिजनल प्राइस 99,900 रुपये है. लेकिन यह सेल के दौरान 9% डिस्काउंट के साथ 89,999 रुपये में मिल रहा है. अगर आप एक्सचेंज डिस्काउंट की शर्तों के पूरा कर पाते हैं तो यह आपको 34 हजार 500 रुपये तक की छूट के साथ सिर्फ 55,499 रुपये में मिल सकता है.

Advertisement

ऐसे में साल खत्म होने से पहले आप सस्ते रेट पर आईफोन 14 खरीद (Buy iPhone 14) सकते हैं. जब यह सेल खत्म हो जाएगा तो आपको आईफोन 14 खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं
Topics mentioned in this article