EPFO ने पेंशनर्स को दी नई सुविधा, फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने पेंशनर्स के लिए चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक शुरू की है. यादव ईपीएफओ के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ईपीएफओ ने पेंशन एंड एम्‍पलाइज डिपोजिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस स्‍कीम कैलकुलेटर भी लॉन्च किया. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्ली:

ईपीएफओ ने शनिवार को अपने 73 लाख से अधिक पेंशनर्स को फेस ऑथेंटिकेशन टेक्‍नोलॉजी (Face Authentication Technology) के जरिये कहीं से भी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) जमा करने की सुविधा शुरू की है. यह फेस रिकग्निशन ऑथेंटिकेशन उन वृद्ध पेंशनर्स की सहायता करेगा, जिन्हें अपने लाइफ सर्टिफिकेट को दाखिल करने के समय वृद्धावस्था के कारण अपने बायो-मेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट और आइरिस) कैप्‍चर करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. 

श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने पेंशनभोगियों के लिए चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक शुरू की है. यादव ईपीएफओ के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (Central Board of Trustees) के अध्यक्ष हैं.  

इससे पहले दिन में, CBT ने अपनी 231 वीं बैठक में पेंशनर्स के लिए ईपीएफओ सेवाओं में और सुधार के लिए पेंशन के केंद्रीकृत वितरण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है. इसमें कहा गया है कि रोल आउट चरणों और तौर-तरीकों को और विकसित किया जाएगा. 

यादव ने पेंशन एंड एम्‍पलाइज डिपोजिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस स्‍कीम कैलकुलेटर भी लॉन्च किया, जो पेंशनभोगी और परिवार के सदस्यों को पेंशन और मृत्यु से जुड़े बीमा लाभ की गणना करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है, जिसके लिए वे पात्र हैं. 

साथ ही उन्‍होंने ईपीएफओ की प्रशिक्षण नीति भी जारी की, जिसका उद्देश्य ईपीएफओ के अधिकारियों और कर्मचारियों को सक्षम, उत्तरदायी और भविष्य के लिए तैयार करना है. प्रशिक्षण नीति के तहत प्रतिवर्ष 14,000 कर्मियों को 8 दिनों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और कुल बजट, वेतन बजट का 3 प्रतिशत होगा. 
 

ये भी पढ़ें:

* EPFO: पेंशनर्स अब किसी भी समय जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, डेडलाइन की टेंशन खत्म
* ईपीएफओ: शेयरों में निवेश 20 प्रतिशत तक करने की तैयारी, मिलेगा ज्यादा रिटर्न!
* EPF investment: जानिए कैसे आपका पीएफ निवेश बनाएगा आपको करोड़पति

Advertisement

सिटी एक्सप्रेस : EPF पर ब्याज दर 8.5 से घटाकर 8.1 प्रतिशत करने की सिफारिश

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan
Topics mentioned in this article