अगर आप सैलरीड कैटेगरी में आते हैं तो आपकी सैलरी से पीएफ जरूर कटता होगा. आपके पीएफ का पैसा EPFO यानी (Employee Provident Fund Organization) की ओर से चलाई जाने वाली सरकारी सुरक्षा स्कीम प्रॉविडेंट फंड में जमा होता है. वहीं, आप खुद भी प्रॉविडेंट फंड में बचत के उद्देश्य से अकाउंट खुलवा सकते हैं. EPFO, EPF और पेंशन की एडमिनिस्टरिंग बॉडी है. प्रॉविडेंट फंड आपका रिटायरमेंट फंड होता है. आपकी सैलरी से कट रहे पैसे इस फंड में रिटायरमेंट फंड की तरह जमा होते हैं और एक निश्चित अवधि के बाद इन्हें आप एकुमुलेटिव ढंग से निकाल सकते हैं. ऐसे में इस अकाउंट की सिक्योरिटी काफी अहम हो जाती है. EPFO भी वक्त-वक्त पर अपने सदस्यों को अकाउंट की सुरक्षा को लेकर चेतावनी देता रहता है.
ऐसी ही चेतावनी संस्था ने हाल ही में फिर दी है. संस्था ने अपने सदस्यों को चेताया कि वो अपने अकाउंट किसी भी सोशल माध्यम से पैसे डिपॉजिट न करें. निकाय ने ये भी कहा कि फ्रॉड और फर्जीवाड़े से बचने के लिए वो ऐसे कॉल और मैसेज को भी इग्नोर करें. संस्था ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि EPFO कभी अपने सब्सक्राइबर्स से उनकी आधार, पैन, UAN, OTP, बैंक अकाउंट जैसी निजी जानकारियों की डिटेल नहीं मांगता है.
ये भी पढ़ें : PF अकाउंट में ई-नॉमिनेशन कराना है जरूरी, घर बैठे ऐसे बना सकते हैं नॉमिनी, देखें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
क्या करें अगर ऐसी कोई शिकायत करनी हो तो...
अगर आपके सामने ऐसी कोई समस्या खड़ी हो जाती है, तो आप EPFO की इस साइट- https://epfigms.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
- आप टोल फ्री नंबर- 1800-118-005 पर भी कॉल कर सकते हैं.
- सब्सक्राइबर्स UMANG ऐप पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं..