Education Loan For Study Abroad: आज के इस कॉम्पिटिटिव दौर में युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा विदेश में पढ़ाई करके अपनी करियर की संभावनाओं को बढ़ाना चाहता है. क्योंकि इस तरीके से जल्दी और बेहतर ग्रोथ हासिल की जा सकती है. यही वजह है कि हर साल, बड़ी संख्या में स्टूडेंट अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में स्नातक (undergraduate ) या स्नातकोत्तर (postgraduate) एजुकेशन कोर्स के लिए अप्लाई करते हैं.
इस बढ़ते कॉम्पटीशन के कारण, पिछले एक दशक में स्टूडेंट्स के बीच विदेश से एजुकेशन डिग्री हासिल करने की चाह काफी बढ़ी है. हालांकि सभी के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं हो पाता है. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फंडिंग को लेकर आती है. लेकिन सही प्लानिंग के साथ विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करके बेहतरीन जॉब ऑफर्स के रास्ते खोले जा सकते हैं.
स्टडी लोन में क्या-क्या कवर होता है?
ये सही है कि, विदेश में पढ़ाई करना यहां की अपेक्षा बहुत ज्यादा महंगा है, लेकिन स्टूडेंट्स विदेश में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा वो एजुकेशन लोन (Education Loan) लेकर भी विदेश में पढ़ने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं. भारत में अलग-अलग बैंक भिन्न-भिन्न ब्याज दरों पर एजुकेशन लोन देते हैं. आमतौर पर स्टडी लोन पर करीब 8.5 से लेकर 16 फीसदी तक का इंट्रेस्ट रेट होता है. स्टडी लोन में आपकी ट्यूशन फीस, स्टडी मटेरियल, रेजिडेंस और कंप्यूटर खरीदने जैसे कई दूसरे खर्चे कवर किए जा सकते हैं. आपको वो लोन चुनना चाहिए, जिसमें कोलेट्रल (collateral) की जरूरत न पड़े.
विदेश में पढ़ाई करने के लिए लोन ले रहे हैं तो इन बातों पर भी गौर कर लें
1. सबसे पहले तो विदेश में पढ़ाई के लिए लोन लेने से पहले आपको यह अनुमान लगाना होगा कि पढ़ाई के लिए आपको कितने पैसे की जरूरत होगी.
2. पैसे का अनुमान लगाने के बाद अलग-अलग लोन स्कीम्स को कंपेयर करके देखें. फिर अपनी जरूरतों के मुताबिक सही स्कीम चुनें.
3. इसके बाद आपको यह देखना होगा कि क्या आप सेलेक्ट किए गए लोन प्लान के लिए सभी पात्रता मानदंडों (Eligibility Criteria for Loan) को पूरा करते हैं.
4. फिर एजुकेशन लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी सभी डॉक्यूमेंट्स कलेक्ट करके बैंकों या नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में जाकर अप्लाई करना होगा.
5. आपके दिए सभी डॉक्यूमेंट्स एक बार वेरीफाई हो जाने के बाद, बैंक लोन अप्रूव करके रकम डिस्बर्स कर देगा.
जानें एजुकेशन लोन के लिए कैसे करें आवेदन
स्टूडेंट्स एजुकेशन लोन (Education Loan) के लिए दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं. वो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. या फिर निकटतम बैंक ब्रांच में जाकर लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस का पेमेंट करना होगा. यह फीस हर बैंक में अलग-अलग हो सकती है. आमतौर पर प्रोसेसिंग फीस 10,000 से लेकर 20,000 रुपये के बीच होती है.
एजुकेशन लोन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की आपको होगी जरूरत(Documents required for education loan)
1. आइडेंटिटी सर्टिफिकेट (Identity Certificate)
2. एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
3. एकेडमिक रिकॉर्ड (Academic Records)
4. इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate)
5. बैंक डिटेल्स (Bank Details)
6. फोटो (Photograph)
7. पैन कार्ड (PAN Card)
8. कोलेट्रल डॉक्यूमेंट (अगर जरूरी हो) Collateral Documents (if required)
9. वीजा डॉक्यूमेंटेशन (Visa Documentation)
10. स्टैंडर्ड टेस्ट स्कोर (Standard Test Scores)
11. इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर (English Proficiency Test Scores)
12. सिफारिश पत्र (Recommendation Letter)
13. स्टेटमेंट ऑफ परपज (Statement of Purpose -SOP)
14. बायोडाटा/सीवी (Biodata/CV)