Income Tax e-filling portal : वेबसाइट पर दिक्कतों के बीच CBDT ने जारी किए आंकड़े, 1.19 करोड़ ITR फाइल

ITR e-filing portal को 7 जून को लॉन्च होने के बाद से टैक्सपेयर्स ने वेबसाइट में पचासों दिकक्तें झेली हैं. हालांकि, इस बीच नई साइट पर असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए अब तक 1.19 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ITR e-filling Portal पर टैक्सपेयर्स लगातार समस्याएं झेल रहे हैं.
नई दिल्ली:

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नया ई-फाइलिंग पोर्ट- www.incometax.gov.in -इस साल 7 जून को लॉन्च हुआ है. इसके बाद से टैक्सपेयर्स ने वेबसाइट में पचासों दिकक्तें झेली हैं. वित्त मंत्रालय इन दिक्कतों को दूर करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और डेवलपर कंपनी Infosys Ltd के साथ लगातार संपर्क में है. हालांकि, इस बीच बुधवार को CBDT यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि नई साइट पर असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए अब तक 1.19 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं.

इन आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर, 2021 में हर रोज 3.2 लाख आईटीआर भरे जा रहे हैं. लॉन्चिंग के बाद से 7  सितंबर, 2021 तक कुल 8.83 करोड़ यूनीक़ टैक्सपेयर्स ने इसपर लॉग इन किया है. हर रोज औसतन देखें तो सितंबर में यह आंकड़ा 15.55 लाख रहा है. अब तक 76.2  लाख टैक्सपेयर्स ने रिटर्न फाइल करने के लिए पोर्टल की ऑनलाइन यूटिलिटी का इस्तेमाल किया है.

- - ये भी पढ़ें - -
* Faceless Assessment : टैक्सपेयर्स के लिए ई-रिकॉर्ड वेरिफिकेशन हुआ आसान, अब ऐसे हो जाएगा काम
* Income Tax Refund अलर्ट! जुर्माने का रिफंड चाहिए तो तुरंत भेजिए IT विभाग को 'ऑनलाइन' जवाब

Advertisement
एक बार ताजा आंकड़ों पर डालते हैं नजर- 

- अब तक 94.88 लाख आईटीआर वेरिफाइड किए जा चुके हैं, जोकि सेंट्रलाइज़्ड प्रोसेसिंग सेंटर से प्रोसेसिंग के लिए जरूरी है. इनमें से 7.07 लाख आईटीआर प्रोसेस किए जा चुके हैं.

- टैक्सपेयर्स ने डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए 8.4 लाख नोटिसों को देखा है, जिनपर 2.61 लाख रिस्पॉन्स फाइल किए गए हैं. सितंबर में हर रोज ई-प्रोसिडिंग के लिए औसतन 8,285 नोटिस जारी की जा रही हैं, वहीं औसतन 5,889 रिस्पॉन्स फाइल किए जा रहे हैं.

- अब तक 10.60 लाख वैधानिक फॉर्म सबमिट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7.86 लाख TDS स्टेटमेंट, ट्रस्ट और संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए 1.03 लाख Form 10A, सैलरी के एरियर्स पर 0.87 लाख 10E और अपील के लिए 0.10 लाख Form 35 सबमिट किए गए हैं.

- 66.44 लाख टैक्सपेयर्स ने Aadhaar- PAN लिंकिंग की है. वहीं 14.59 लाख से ज्यादा e-PAN अलॉट किए गए हैं. सितंबर में हर रोज 0.50 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan के जनरल ने उगला जहर क्या बोलीं पत्रकार Arzoo Kazmi? | Balochistan News
Topics mentioned in this article